कोलकाता: पुलिस की तत्परता से डकैती के पहले चार बदमाशों को दबोच लिया गया. घटना पूर्व यादवपुर इलाके के विवेकानंद पार्क के पास रविवार देर रात की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राकेश सिंह (28), मोहम्मद इसराइल (30) और शेख शाजिद अली (33) बताये गये है.
तीनों बागदीपाड़ा, गोराचांद रोड व तिलजला रोड के रहने वाले है. पुलिस के मुताबिक विवेकानंद पार्क के पास रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दूर से तेज रफ्तार से आ रही एक टैक्सी में बैठे लोगों पर शक हुआ. पास आते ही टैक्सी को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी.
इस दौरान तीन युवकों के पास से एक सिंगल शॉटर रिवाल्वर, कारतूस व कुछ संदिग्ध सामान मिले. सभी से पूछताछ की गयी, लेकिन इस बारे में किसी से कोई जवाब नहीं मिलने पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. थाने लाकर तीनों से प्राथमिक पूछताछ करने पर सभी ने डकैती के इरादे से दक्षिण कोलकाता की तरफ जाने का खुलासा किया. इसके बाद जिस टैक्सी में सवार होकर वे जा रहे थे, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. तीनों से पूछताछ की जा रही है.