अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अवधेश पाठक, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा, रानीगंज बोरो की चेयरमैन संगीत शारदा, इसीएल के श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक एसपी ठाकुर, होटल सिगAेचर के निदेशक अशेक संथालिया, सिल्वन प्लाई के चैनल प्रबंधक सुमन नाथ, बीडीएम बासुदेव दे, सेल्स एक्सक्यूटिव सन्नी राव, रानीगंज के डीलर शशिकांत शर्मा, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोडिया, जामुडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव अजय खेतान, एवीएस रियल्टर्स के निदेशक अरविंद सिंघानिया, शिखर डेवलपर्स के निदेशक मनोज भालोटिया, लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के सचिव हर्षवर्धन खेतान, ‘प्रभात खबर’ के थोक वितरक रामआसन सिंह, गंधर्व कला संगम की निदेशक शास्वती चटर्जी, समाजसेवी संजय बाजोडिया, केपी सिंह, शेख जाकिर, मोहन भदानी, विमल बाजोडिया, सुरक्षा के अध्यक्ष दलजीत सिंह आदि ने छात्नों को मानपत्न और मेडल देकर सम्मानित किया. कार्यक्र म का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्विलत कर किया.
गंधर्व कला संगम के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्र म पेश किया. सीबीएसई, आईसीएससी तथा पश्चिम बंगाल बोर्ड के हिंदी माध्यम स्कूलों के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को सम्मानित किया गया. जिसमें रानीगंज और जामुडिया इलाके के 14 उच्च माध्यमिक और 19 माध्यमिक स्कूलों के 228 छात्नों को सम्मानित किया गया. आमंत्रित अतिथियों ने छात्नों को जीवन मे सफल होने के जरूरी टिप्स दिए. बड़ई संख्या में सम्मानित होनेवाले छात्रों के अभिभावक भी समारोह में उत्साहित थे. ‘प्रभात खबर’ के राज्य प्रसार प्रबंधक देवाशीष ठाकुर के नेतृत्व में पूरी टीम सक्रिय थी.