28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में अब यात्रियों को बस पर नहीं हाेगी दिक्कत, टिकट कटाते ही ड्राइवर को पता चल जायेगा यात्री की मंजिल

कोलकाता : अगर कोई महानगर में किसी सरकारी बस में सफर कर रहा है, पर वह कोलकाता में नया-नया आया है आैर उसे यहां के रास्तों, स्थानों इत्यादि की जानकारी नहीं है या फिर आप कोलकाता में ही रहते हैं आैर किसी सरकारी बस में सफर कर रहे हैं आैर भीड़ की वजह से अपने […]

कोलकाता : अगर कोई महानगर में किसी सरकारी बस में सफर कर रहा है, पर वह कोलकाता में नया-नया आया है आैर उसे यहां के रास्तों, स्थानों इत्यादि की जानकारी नहीं है या फिर आप कोलकाता में ही रहते हैं आैर किसी सरकारी बस में सफर कर रहे हैं आैर भीड़ की वजह से अपने निर्धारित बस स्टॉप पर उतरने में असमर्थ हैं तो इन दो परिस्थितियों में ही अब घबराने की जरूरत नहीं है. राज्य परिवहन विभाग आपकी इन दोनों समस्याआें का समाधान करने जा रहा है. इसके लिए अब सरकारी बसों में इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड लगाये जायेंगे. यह बोर्ड ड्राइवर के पास रहेगा. बस में किसी भी यात्री के टिकट काटते ही उस इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड पर उस जगह का नाम जगमगाने लगेगा, जहां उस यात्री को उतरना है. फलस्वरूप ड्राइवर बोर्ड को देख कर उस बस स्टॉप पर गाड़ी रोक देगा आैर यात्री आसानी से उतर जायेगा.

इसके साथ ही बस के अंदर दोनों तरफ भी दो इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड लगे होंगे, जहां मेट्रो रेल की तरह बस स्टॉप प्रदर्शित किया जायेगा. जिसके फलस्वरूप यात्रियों को पहले से ही पता चल जायेगा कि अगला बस स्टॉप कौन-सा है. सर्वप्रथम पायलट प्रोजेक्ट केरूप में जेएनएनयूआरएम की बसों में यह बोर्ड लगाया जायेगा. बाद में सीएसटीसी, एनबीएसटीसी बसों मेंऐसे इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड लगेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकट काटने के लिए कंडक्टर के पास मौजूद स्वाइप मशीन में एक सॉफ्टवेयर होगा, जो ड्राइवर के पास लगाये गये इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड के साथ कनेक्टेड होगा. जैसे ही कंडक्टर किसी जगह के लिए टिकट काटेगा, ड्राइवर के पास लगाये गये बोर्ड में उस जगह का नामउभर आयेगा. ड्राइवर को पता चल जायेगा कि उसे अगली बार किस स्टॉप पर बस रोकनी है. बस के अंदर लगे बोर्ड में भी उस रूट के सभी स्टॉपेज का नाम दर्ज रहेगा. इससे यात्रियों के साथ-साथ ड्राइवर व कंडक्टर दोनों को ही सुविधा होगी, क्योंकि एक तरफ तो कंडक्टर को यात्री को उसके निर्धारित स्टॉपेज पर उतारने के लिए अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी होगी. वहीं, चालक को पहले से ही पता होगा कि उसे बस कहां रोकनी है.

परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार इस इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड के लगाने से सबसे अधिक सुविधा देशी-विदेशी पर्यटकों व जिलों से आने वाले लोगों को होगी, क्योंकि इस इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड की सहायता से वह बड़ी आसानी से अपने निर्धारित स्टॉपेज पर उतर पायेंगे. परिवहन सचिव अलापन बंदोपाध्याय का कहना है कि जो बसें चल रही हैं, उनके साथ-साथ नयी बसों में भी यह बोर्ड लगाया जायेगा. जिस संस्था को यह बस तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी है, उसे बसों में उक्त इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड लगाने को कह दिया गया है. परिवहन विभाग को स्मार्ट बनाने के लिए हम लोग अत्यधुनिक तकनीक को इस्तेमाल में लाने का प्रयास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें