Advertisement
जेइइ एडवांस्ड 2017 : देवादित्य बने पूर्वी क्षेत्र टॉपर
चंडीगढ़ के सर्वेश को पहला स्थान नयी दिल्ली/कोलकाता : ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) एडवांस्ड -2017 का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया. चंडीगढ़ के सर्वेश मेहतानी ने ऑल इंडिया टॉप किया है. पुणे के अक्षत चुग दूसरे नंबर पर रहे और दिल्ली के अनन्य अग्रवाल को तीसरा स्थान मिला. कोलकाता के देवादित्य प्रमाणिक 38वां […]
चंडीगढ़ के सर्वेश को पहला स्थान
नयी दिल्ली/कोलकाता : ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) एडवांस्ड -2017 का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया. चंडीगढ़ के सर्वेश मेहतानी ने ऑल इंडिया टॉप किया है. पुणे के अक्षत चुग दूसरे नंबर पर रहे और दिल्ली के अनन्य अग्रवाल को तीसरा स्थान मिला. कोलकाता के देवादित्य प्रमाणिक 38वां रैंक हासिल कर पूर्वी क्षेत्र के टॉपर बने हैं. सर्वेश ने 360 में से 339 नंबर लेकर सफलता पायी. सर्वेश आइआइटी बॉम्बे से आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं. सर्वेश ने आइआइटी जेइइ मेन्स में भी ऑल इंडिया 55वां रैंक हासिल किया था. इस बार 21 मई को जेइइ एडवांस की परीक्षा का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा देश भर के सभी आइआइटी में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा में इस बार 1.7 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था.देश के 23 आइआइटी की 11000 से अधिक सीटों पर एडमिशन होना है.
देवादित्य प्रमाणिक बिड़ला हाइस्कूल के छात्र रहे हैं. देवादित्य ने पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेइइ) में प्रथम स्थान हासिल किया था. उसने सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में भी टॉप किया था.
लगातार तीन सफलताओं के बाद प्रमाणिक आज काफी खुश था. उसने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता, दादा-दादी और शिक्षकों को धन्यवाद दिया. अपने पिता की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसे उत्साहित करने में उनके पिता की काफी भूमिका रही. उनकी मदद से ही वह बहुत ही अच्छे तरीक से अध्ययन कर पाया.
उसका कहना है कि बिना उनकी मदद व आशीर्वाद के उसे यह सफलता नहीं मिलती. प्रमाणिक ने कहा कि वह प्रत्येक दिन औसतन चार घटे पढ़ाई किया करता था. वह भौतिकी, रसायन शास्त्र व गणित पर समान रूप से ध्यान देता था. इन तीनों विषयों पर समान रूप से ध्यान देना संभवत: उसकी सफलता का मूल कारण है. उसने बताया कि वह भौतिकी के क्षेत्र में शोध करना चाहता है. उसने कहा कि वह अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए अपनी पूरी कोशिश करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement