Advertisement
हमले के खिलाफ डॉक्टरों ने किया थाने का घेराव
कोलकाता: फूलबागान थाना क्षेत्र स्थित एक नर्सिंग होम के डॉक्टर जेपी अग्रवाल पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को डॉक्टरों ने रैली निकाली. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की नॉर्थ-वेस्ट कोलकाता शाखा की ओर से निकाली गयी रैली में कई अन्य चिकित्सक संगठनों के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. फूलबागान के उक्त नर्सिंग होम से […]
कोलकाता: फूलबागान थाना क्षेत्र स्थित एक नर्सिंग होम के डॉक्टर जेपी अग्रवाल पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को डॉक्टरों ने रैली निकाली. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की नॉर्थ-वेस्ट कोलकाता शाखा की ओर से निकाली गयी रैली में कई अन्य चिकित्सक संगठनों के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. फूलबागान के उक्त नर्सिंग होम से स्थानीय थाने पहुंच कर रैली समाप्त हुई. थाना के ऑफिसर इंचार्ज को आइएमए की ओर से एक ज्ञापन भी सौंपा गया है.
आइएमए साउथ ब्रांच के अध्यक्ष डॉ आरडी दूबे की ओर ने यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि डॉ अग्रवाल को गंभीर रूप से चोट लगी है. वह सॉल्टलेक स्थित एक अस्पताल में भरती हैं. डॉ दूबे ने बताया कि महानगर में जिस तरह से चिकित्सकों पर हमले हो रहे हैं, इसका खामियाजा मरीजों और लोगों को भुगतना होगा, क्योंकि चिकित्सक वर्ग के लोग भयभीत हैं. किसी भी मरीज की मौत को चिकित्सकीय लापरवाही से जोड़ कर दिया जाता है. इलाज खर्च से बचने के लिए डॉक्टरों पर हमले व अस्पताल में तोड़फोड़ की जाती है. इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.
गौरतलब है कि डॉक्टर जेपी अग्रवाल दर्जनों समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और जरूरतमंद लोगों के लिए नि:शुल्क सेवाएं भी देते रहे हैं. यही वजह है कि उन पर हमले की घटना को लेकर बड़ाबाजार से जुड़े विभिन्न समाजसेवी संगठनों से संबंधित लोग स्तब्ध हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement