ट्रेन के पहुंचते ही सिनी के एक कर्मचारी अभिजीत दास की नजर एक नाबालिग पर पड़ी, जिसे वह पहले भी देख चुका था. लड़की से बातचीत करने पर पता चला कि दो लोग दिल्ली जैसे बड़े शहर में परिचारिका का काम कराने के लिए दो लड़कियों को ले जा रहे हैं. रेलवे पुलिस की मदद से उन दोनों को हिरासत में लिया गया.
Advertisement
महानंदा एक्सप्रेस से दो किशोरियां बरामद
सिलीगुड़ी. अलीपुरद्वार से दिल्ली जानेवाली महानंदा एक्सप्रेस से दो किशोरियों को बरामद करने के साथ तस्कर होने के संदेह पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. मंगलवार की सुबह यह घटना सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर घटी है. सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूशन (सिनी) की एक शाखा है. उसके […]
सिलीगुड़ी. अलीपुरद्वार से दिल्ली जानेवाली महानंदा एक्सप्रेस से दो किशोरियों को बरामद करने के साथ तस्कर होने के संदेह पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. मंगलवार की सुबह यह घटना सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर घटी है. सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूशन (सिनी) की एक शाखा है. उसके कर्मचारी प्लेटफॉर्म व आसपास अपनी निगरानी बनाये रखते है.
सिनी से मिली जानकारी के अनुसार बाल तस्कर होने के संदेह पर शिवम लोहार व अनिता मुंडा को पकड़ा गया है. शिवम कालचीनी का रहनेवाला है, जबकि अनिता पड़ोसी राज्य असम के कोकराझार की निवासी है. बरामद लड़िकयों की उम्र 17 वर्ष व 12 वर्ष बतायी जा रही है. आज से करीब तीन महीने पहले भी 17 वर्षीय इस नाबालिग को सिनी ने सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके से बरामद किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement