हुगली. रेमाल चक्रवात को लेकर हुगली जिला प्रशासन मुस्तैद है. यह जानकारी जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने दी. उन्होंने बताया कि 25 से 27 मई तक हुगली के सभी फेरीघाट बंद रहेंगे. माइकिंग कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है. शुक्रवार को रेमाल को लेकर जिला कार्यालय में एक वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें जिले के सभी एसडीओ और बीडीओ शामिल थे. चुंचुड़ा में विशेष नियंत्रण कक्ष भी खोला गया है, जिसकी निगरानी खुद डीएम करेंगी. जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने बताया कि एसडीओ चुंचुड़ा स्मिता सान्याल शुक्ला, चंदननगर के एसडीओ विष्णु दास, श्रीरामपुर एसडीओ शंभुद्वीप सरकार और आरामबाग एसडीओ ई सुभाषिनी सहित 18 बीडीओ को निर्देश जारी करने के लिए कहा गया है. नगरपालिका के चेयरमैन को भी सतर्क रहने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है