21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बंदी के समर्थन में महिलाओं की मोर्चाबंदी

बराकर : बराकर फांडी अंतर्गत हनुमान चढ़ाई के निकट फुटबॉल ग्राउंड इलाके में हो रही शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ नारी शक्ति मंच की सदस्यों ने जुलूस निकाला तथा इन दुकानों को बंद करने की मांग की. जुलूस में शामिल दर्जनों महिलाओं ने शराब बंदी से संबंधित तख्तियां, डंडा एवं झाडू ले रखा था. […]

बराकर : बराकर फांडी अंतर्गत हनुमान चढ़ाई के निकट फुटबॉल ग्राउंड इलाके में हो रही शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ नारी शक्ति मंच की सदस्यों ने जुलूस निकाला तथा इन दुकानों को बंद करने की मांग की. जुलूस में शामिल दर्जनों महिलाओं ने शराब बंदी से संबंधित तख्तियां, डंडा एवं झाडू ले रखा था.
महिलाओं का जुलूस हनुमान चढ़ाई, बेगुनिया, चासा पाडा, चुनगाडी सहित विभिन्न इलाकों से गुजरा. इस दौरान अवैध शराब दुकानों में जाकर शराब बिक्र ी बंद करने का अनुरोध किया गया.
कई महिलाएं काफी उग्र थी. उन्होंने दुकानदारों को शराब बिक्री बंद करने की चेतावनी दी. नेतृत्व कर रही बुल्लू बाउरी, मीरा बाउरी, मिठू बाउरी,आलोका बाउरी, सुनीता बाउरी, ममता बाउरी, हाबला बाउरी, छोटकी बाउरी आदि ने कहा कि यदि बिक्री बंद नहीं हुयी तो वे अपने स्तर से सीधी कार्रवाई करेंगी. जुलूस में शामिल महिलाओं ने बताया कि बीते एक महीना से नारी शक्ति मंच अवैध शराब बिक्र ी बंद कराने के लिए लगातार अभियान चला रहा है.
मंच के नेतृत्व ने कई बार पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों से सहयोग का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के स्तर से ही मिले संरक्षण के कारण अवैध शराब की बिक्री बढ़ रही है. इससे सैकड़ों परिवार बर्बाद हो रहे हैं. खाने-पीने की काफी असुविधा हो रही है. शराब पीने की वजह से कई लोग गंभीर रूप से बीमार है. यदि पुलिस या प्रशासन के स्तर से सख्त कार्रवाई नहीं की गयी तो उग्र रूप से इसका विरोध होगा. बुल्लू बाउरी, मीरा बाउरी ,मिठू बाउरी ,आलोका बाउरी ,सुनीता बाउरी ,ममता बाउरी हाबला बाउरी ,छोटकी बाउरी सहित अन्य कई सदस्य शामिल थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें