19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ के महानिदेशक ने किया जसीडीह पोस्ट, बैरक का निरीक्षण

आसनसोल : रेल सुरक्षा बल के महानिदेशक (डीजी) एसके भगत ने आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह स्थित रेल सुरक्षा बल पोस्ट, बैरक एवं स्टेशन का निरीक्षण किया. इस क्रम में अपराध की स्थिति, संसाधनों की उपलब्धता, श्रवणी मेला की तैयारी, ट्रेन गश्ती आदि की समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि श्रवणी मेला में पिछले वर्ष […]

आसनसोल : रेल सुरक्षा बल के महानिदेशक (डीजी) एसके भगत ने आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह स्थित रेल सुरक्षा बल पोस्ट, बैरक एवं स्टेशन का निरीक्षण किया. इस क्रम में अपराध की स्थिति, संसाधनों की उपलब्धता, श्रवणी मेला की तैयारी, ट्रेन गश्ती आदि की समीक्षा की गयी.
उन्होंने कहा कि श्रवणी मेला में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जसीडीह समेत कई अन्य स्टेशनों पर तथा चलन्त विभिन्न ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरों से मॉनीटरिंग की जायेगी. उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों के साथ किसी प्रकार की घटना न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा. यात्री सफर के दौरान अपना व सामान को असुरक्षित नहीं समङो, इसकी जिम्मेवारी रेल प्रशासन की है.
ऊनरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश दिया कि आरपीएफ, जीआरपी तथा जिला पुलिस पूर्ण समन्वय बनाकर कार्य करें. बैरकों में सुविधाएं बढ़ायी जाये. जहरखुरानी तथा यात्रियों के सामान चोरी पर रोकथाम के लिए समुचित निरोधात्मक कार्रवाई की जाये. महानिदेशक श्री भगत ने कहा कि पूरे भारत में करीब 10 हजार यात्री ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. जिसमें तरीब ढ़ाई हजार यात्री ट्रेनों की सुरक्षा आरपीएफ के जिम्मे है.
जबकि 2200 ट्रेनों की सुरक्षा की जिम्मेवारी जीआरपी के पास है. जबकि कई महत्वपूर्ण ट्रेन हैं, जिसमें दोनों सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी तथा जवान तैनात रहते हैं. ट्रेनों तथा स्टेशनों पर अपराध को रोकने के लिए यात्रियों को भी जागरूक होना होगा. यात्री किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखते हैं तो इसकी जानकारी तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को दें. इससे अपराध होने से पहले ही उनको रोका जा सकेगा. साथ ही यात्री सुरक्षा को लेकर 182 पर भी जानकारी दे सकते हैं.
इस दौरान सम्मान गार्ड, अच्छे टर्न आउटवाले जवान व अधिकारी, उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करनेवाले जवान व अधिकारियों के लिए नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी. मौके पर वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा, सहायक सुरक्षा आयुक्त एके सिंह, स्टेशन प्रबंधक जे पाठक, आरपीएफ निरीक्षक अमिताभ रंजन, निरीक्षक डीके पांडेय, निरीक्षक श्याम किशोर महतो, एके सरकार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, विनोद कुमार, पी मिश्र आदि मौजूद थे.
राहगीरों को मायुमं ने पिलाया आम का शर्बत : बर्नपुर. मारवाडी युवा मंच की ओर से सोमवार को स्टेशन रोड़ में राहगीरो को आम का शरबत पिलाया गया. जिसमें अतुल अग्रवाल, पियुष अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, श्याम गोयल, मनोज अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल आदि शामिल थे. इसमें सुबह 10 बजे से अपराह्न् तीन बजे तक सैकड़ो राहगीरो को आम का शरबत पिलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें