27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्पातनगर में पांचवें दिन भी पानी को लेकर परेशानी बरकरार

पानी भरने को लेकर सुरक्षा कर्मियों से उलझी महिलाएं कछुआ चाल से पाइपलाइन मरम्मत कार्य होने से नाराज होकर िकया हंगामा बुधवार को 33 टैंकरों से की गयी जलापूर्ति विभिन्न इलाकों में दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात नगर में पिछले पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति सही ढंग से नहीं होने के कारण िनवािसयों की परेशानी चरम […]

पानी भरने को लेकर सुरक्षा कर्मियों से उलझी महिलाएं
कछुआ चाल से पाइपलाइन मरम्मत कार्य होने से नाराज होकर िकया हंगामा
बुधवार को 33 टैंकरों से की गयी जलापूर्ति विभिन्न इलाकों में
दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात नगर में पिछले पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति सही ढंग से नहीं होने के कारण िनवािसयों की परेशानी चरम पर है. बुधवार को इलाके के सात नंबर टंकी में महिलाओं द्वारा जबरन पानी भरने को लेकर जवानों के साथ विवाद हो गया. इस दौरान महिलाओं ने डीएसपी प्रबंधन पर पाइपलाइन मरम्मत कार्य धीमी गति से करने का आरोप लगाते हुये हंगामा मचाना शुरू कर िदया. काफी देर तक हंगामे के बाद जवानों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
बताया जाता है कि इस्पात नगर में पानी की पाइप पांच िदन पहले अर्जुनपुर एवं गांधी मोड़ में फट जाने के कारण टाउनशिप में पानी सप्लाई ठप हो गयी है. पानी सप्लाई नहीं होने के कारण इस्पातनगर में रहने वाले लोगों में हाहाकार मच गया है. दुर्गापुर नगर निगम एवं डीसीपी नगर प्रशासन द्वारा इलाके में टैंकरों के जरिए जलापूर्ति शुरू की गयी है. लेकिन कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों में प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है. बुधवार को न्यूटाउन इलाके की महिलाएं सात नंबर पानी टंकी में घुसकर जमा पानी को जबरन भरने का प्रयास कर रही थी. सुरक्षा कर्मियों को समझाने के बाद भी महिलाएं नहीं मानी. सूचना पाकर टंकी के समक्ष जवानों की तैनाती की गयी. महिलाओं को काफी देर समझाने के बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान झरना राय, सोमा मुखर्जी ने कहा कि पाइपलाइन ठीक नहीं होने के कारण अब तक टंकियों में पानी नहीं भर पाया है.
पेयजल नहीं मिलने के कारण लोगों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है. पानी अधिक कीमत पर बाजार से खरीदना पड़ रहा है. कुआ एवं हैंडपंप के जरिये पानी पीने को इस्पात नगर के लोग िववश है. प्रबन्धन को मरम्मत कार्य जल्द पूरा कर इलाके में पेयजल की सप्लाई सुचारू ढंग से करनी होग अन्यथा इस्पात नगरवासी जोरदार आंदोलन करेंगे. इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय समझदार ने कहा कि 33 टैंकरों के जरिये पानी की सप्लाई की जा रही है. जल्द ही मरम्मत कार्य पूरा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें