Advertisement
जिलाशासक शशांक ने की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा
सरकारी अस्पतालों की सेवा बेहतर करने की दिशा में कई निर्देश जारी निजी अस्पतालों में निगरानी कमेटी जांच करेगी संबंधित बुनियादी सुविधाओं की आसनसोल : कन्यापुर स्थित जिलाशासक कार्यालय में जिलाशासक शशांक शेट्ठी की अध्यक्षता में पश्चिम बर्दवान जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य परिसेवाओं को उन्नत करने एवं संबंधित मुददों पर ब्लॉक मेडिकल अधिकारियों […]
सरकारी अस्पतालों की सेवा बेहतर करने की दिशा में कई निर्देश जारी
निजी अस्पतालों में निगरानी कमेटी जांच करेगी संबंधित बुनियादी सुविधाओं की
आसनसोल : कन्यापुर स्थित जिलाशासक कार्यालय में जिलाशासक शशांक शेट्ठी की अध्यक्षता में पश्चिम बर्दवान जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य परिसेवाओं को उन्नत करने एवं संबंधित मुददों पर ब्लॉक मेडिकल अधिकारियों की बैठक हुई.
बैठक में सीएमओएच डॉ देवाशीष हलदर, महकमाशासक (दुर्गापुर) शंख सांतरा, आसनसोल सदर महकमाशासक प्रलय राय चौधरी, जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास, डेप्यूटी सीएमओएच (तीन) डॉ अनिमेष दत्ता, बहादुरपुर बीएमओएच के डॉ राजेश चंद्र साहा, अकालपुर बीएमओएच के डॉ अभिषेक बेसरा, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आलम आदि उपस्थित थे.
जिलाशासक श्री सेठी ने जिले के विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य परिसेवा को बेहतर करने को लेकर बैठक में शामिल चिकित्सा अधिकारियों से सुझाव मांगे. जिला के अंतर्गत ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ सेंटरों में स्वास्थ्य परिसेवाओं, चिकित्सा यंत्रों की स्थिति, कर्मचारियों एवं चिकित्सकों की संख्या एवं ढांचागत संसाधनों की जानकारी ली. स्वास्थ्य केंद्रों में बाउंड्री वॉल बनाने का निर्देश दिया.
स्वास्थ्य केंद्रों में महिला एवं पुरूष वार्डो में दीवार देकर पार्टिशन देने को कहा गया. अस्पतालों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता कराये जाने का निर्देश दिया. अस्पतालों की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को प्रशासन के आदेश से जमीन खाली कराने का निर्देश दिया जायेगा. पांडेश्वर में पीएचसी को बीपीएचसी में तब्दील किये जाने का निर्देश दिया गया. जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य कार्ड दिये जाने को लेकर चर्चा की गयी.
नेशनल प्रोग्राम के तहत पोलियो टीकाकरण, मलेरिया, फाइलेरिया प्रोग्राम को पश्चिम बर्दवान जिले भर में रफतार दिये जाने का निर्देश दिया गया.
जिलाशासक श्री शेट्ठी ने जापानी इंसेफलाइटिस को लेकर टीकाकरण और जागरूकता अभियान को जिले भर में तेजी के साथ चलाने का निर्देश दिया. जिले भर में चल रहे निजी अस्पतालों एवं नर्सिग होम में स्वास्थ्य परिसेवाओं के तहत ढांचागत व्यवस्था मौजूद है कि नही,ं इसकी जांच की जायेगी.
निजी अस्पताल एवं नर्सिग होम लाइसेंस है या नहीं वे नियमों को मानकर चल रहे हैं कि नहीं इसकी जांच की जायेगी. जिला अस्पताल तथा महकमा अस्पताल के बाहर भारी संख्या में मौजूद निजी वाहनों एवं ऑटो की पार्किग पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया. अस्पतालों के मुख्य प्रवेश द्वार पर ट्रॉफिक जाम न लगने देने को लेकर ट्राफिक पुलिस को निर्देश दिया जायेगा. एंबुलेंसों से मरीजों से मनमाना किराया न लिया जाये इस पर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement