Advertisement
सनडे बुकिंग में कटौती के खिलाफ की हड़ताल
बनजेमारी कोलियरी, मोहनपुर कोलियरी में कामकाज पूरी तरह ठप उत्पादन से जुड़े सभी श्रमिकों की बुकिंग करने के बाद आंदोलन समाप्त रूपनारायणपुर : सालानपुर एरिया की बनजेमारी कोलियरी और मोहनपुर कोलियरी में सनडे बुकिंग में श्रमिकों की कटौती के विरोध में रविवार की सुबह किसी भी श्रमिक ने हाजिरी नहीं बनायी. जिससे उत्पादन, ट्रांसपोर्टिंग और […]
बनजेमारी कोलियरी, मोहनपुर कोलियरी में कामकाज पूरी तरह ठप
उत्पादन से जुड़े सभी श्रमिकों की बुकिंग करने के बाद आंदोलन समाप्त
रूपनारायणपुर : सालानपुर एरिया की बनजेमारी कोलियरी और मोहनपुर कोलियरी में सनडे बुकिंग में श्रमिकों की कटौती के विरोध में रविवार की सुबह किसी भी श्रमिक ने हाजिरी नहीं बनायी. जिससे उत्पादन, ट्रांसपोर्टिंग और जरूरी सेवा ठप हो गयी. प्रबंधन ने दोनों कोलियरियों में श्रमिकों के साथ अलग-अलग बैठक कर उत्पादन के कार्य से जुड़े सभी श्रमिकों की सनडे बुकिंग किये जाने की घोषणा की. इसके बाद श्रमिकों का आंदोलन समाप्त हुआ. 11 बजे श्रमिक कार्य पर लौटे.
बनजेमारी कोलियरी में कुल 299 श्रमिक ह¨. जिसमे पिछले सप्ताह 248 श्रमिकों को सनडे ड्यूटी की बुकिंग की गयी थी. इस सप्ताह प्रबंधन ने 192 श्रमिकों की सनडे बुकिंग का लिस्ट जारी किया. मोहनपुर कोलियरी में कुल 290 श्रमिक हैं. यहां पिछले सप्ताह भी सनडे बुकिंग में कटौती के विरोध में श्रमिकों ने आंदोलन किया था, जिससे उत्पादन और ट्रांसपोर्टिंग बंद हो गयी थी.
प्रबंधन ने श्रमिकों के बात कर सभी को सनडे बुकिंग दे दी. इस सप्ताह प्रबंधन ने पुन: सिर्फ 185 श्रमिकों के सनडे बुकिंग की लिस्ट जारी की.
रविवार की सुबह जब श्रमिक कार्य पर आये और लिस्ट देखा तो दोनों ही कोलियरियों में इसका विरोध करते हुए उन्होंने हड़ताल कर दी. जरूरी सेवा में नियुक्त श्रमिक भी इसमें शामिल हो गये. जिससे बिजली और पानी की परिसेवा प्रभावित हुई. उत्पादन और ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से ठप हो गयी. लोडिंग क्लर्क, वे ब्रिज क्लर्क भी शामिल थे. बनजेमारी कोलियरी में एरिया कार्मिक प्रबंधक एमएम साधुखां व प्रबंधक यूपी चौधरी ने तथा मोहनपुर कोलियरी में प्रबंधक एस चौरसिया ने श्रमिकों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने बताया कि यह कटौती मुख्यालय के निर्देश पर की गयी है.
श्रमिकों ने कहा कि उत्पादन से जुड़े सभी श्रमिकों को सनडे बुकिंग देनी होगी. वरीय अधिकारियों से चर्चा के बाद दोनों ही कोलियरियों में प्रबंधन ने श्रमिकों की मांग मान ली. बनजेमारी कोलियरी में 218 और मोहनपुर कोलियरी में 225 श्रमिकों की सनडे बुकिंग देने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. ग्यारह बजे सभी श्रमिक कार्य पर लौटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement