Advertisement
कोकओवन: लॉटरी दुकान में चोरी
नगदी तथा हजारों रुपये के लॉटरी लेकर उड़े दुकान मालिक ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी घटना से व्यवसायियों में दहशत, सुरक्षा व्यवस्था पर जतायी नाखुशी बेनाचिति. दुर्गापुर के कोकओवेन थाना अंतर्गत गैरेज मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात लॉटरी दुकान की सीलिंग तोड़कर चोरों ने नगदी समेत हजारों रुपये की लॉटरी चुरा ली. […]
नगदी तथा हजारों रुपये के लॉटरी लेकर उड़े
दुकान मालिक ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
घटना से व्यवसायियों में दहशत, सुरक्षा व्यवस्था पर जतायी नाखुशी
बेनाचिति. दुर्गापुर के कोकओवेन थाना अंतर्गत गैरेज मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात लॉटरी दुकान की सीलिंग तोड़कर चोरों ने नगदी समेत हजारों रुपये की लॉटरी चुरा ली. शुक्रवार की सुबह खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना करने के बाद जांच शुरू कर दी.
मोड़ के समीप सौरभ दास वर्षों से लॉटरी की दुकान चलाते हैं. शुक्रवार को दुकान का कामकाज कर सौरव 10 बजे घर चले गये थे. सुबह दुकान खोलने के लिये आये तो देखा िक सामने का दरवाजा खुला है. भीतर जाकर देखा िक दुकान की छत का एजवेस्टस टूटा है. अंदर रखी राज्य सरकार की करीब 10 हजार की लॉटरी टिकट गायब है. कैश काउंटर में रखे हजारों रुपये भी चोर लेकर भाग गये हैं. सौरव ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान चोरी की खबर से वहां काफी लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. सौरव दास ने कहा कि इलाके में दिन ब दिन चोरी की घटनाएं बढ़ जाने के कारण बिजनेस करना मुश्किल हो गया है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. चोरी की घटनाएं बढ़ने से आसपास के इलाके के लोगों में भय व्याप्त हो गया है. इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी की लिखित शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
सोयाबीन लदे ट्रक से नगदी, मोबाइल चोरी
रानीगंज. रानीगंज रेलवे स्टेशन के समीप बीती रात सोयाबीन लदे ट्रक का दरवाजा तोड़कर चोरों ने ट्रक के भीतर से लगभग साढ़े सात हजार रुपये नगद एवं एक मोबाइल चुरा ली. ट्रक चालक अखिलेश कुमार ने रानीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार बारासात से सोयाबीन लेकर ट्रक चालक अखिलेश कुमार तथा खलासी सनातन हाजरा रानीगंज रेलवे स्टेशन के समीप ट्रक को खड़ा कर भोजन करने समीप के एक होटल में गये थे. भोजन कर वापस लौटने पर पाया ट्रक का दरवाजा टूटा हुआ है. भीतर रखे साढ़े सात हजार रुपये नगद तथा मोबाइल चोरी हो गया. सोयाबीन रानीगंज के सोयाबीन व्यवसायी प्रवीण कुमार का था.
कंप्यूटर चोरी के आरोपी को न्यायिक िहरासत
बर्दवान. रायना थाना अंतर्गत बुजरुकदिघी हाईस्कूल में कंप्यूटर चोरी के आरोप में पुलिस ने सजल माझी उर्फ हुनो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे बर्दवान अदालत में पेश किया.
अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों बुजरुकदिघी हाईस्कूल में कंप्यूटर रूम में मॉनिटर सहित 11 कंप्यूटर चोरी हो गये. स्कूल के प्रधानाध्यापक सुभाष चक्रवर्ती ने इस दौरान रायना थाने में शिकायत दर्ज की. इस सिलसिले में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement