23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दागी मंत्रियों की गिरफ्तारी की मांग

नारद मामला. भाजपा ने धर्मतल्ला से निजाम पैलेस तक निकाली विरोध रैली रैली के बाद राज्यपाल से मिलने पहुंचे भाजपा प्रतिनिधिमंडल कोलकाता : प्रदेश भाजपा ने बुधवार को एक विशाल विरोध प्रदर्शन रैली निकालते हुए नारद टेप्स में कथित रूप से दिखाए गये तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों के तत्काल इस्तीफे व गिरफ्तारी की मांग की. […]

नारद मामला. भाजपा ने धर्मतल्ला से निजाम पैलेस तक निकाली विरोध रैली
रैली के बाद राज्यपाल से मिलने पहुंचे भाजपा प्रतिनिधिमंडल
कोलकाता : प्रदेश भाजपा ने बुधवार को एक विशाल विरोध प्रदर्शन रैली निकालते हुए नारद टेप्स में कथित रूप से दिखाए गये तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों के तत्काल इस्तीफे व गिरफ्तारी की मांग की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा और प्रदेश भाजपा सचिव लॉकेट चटर्जी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रैली का नेतृत्व किया. धर्मतल्ला से शुरू हुई रैली निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय के बाहर खत्म हुई. ‘दागी मंत्रियों’ की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाथों में तख्तियां थामे हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मार्च किया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के सदस्यों के पुतले जलाये.
श्री घोष ने कहा कि हमारा मानना है कि ‘दागी मंत्रियों’ को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने पद पर रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है. रिश्वत लेते कैमरे पर देखे गये मंत्रियों व तृणमूल कांग्रेस नेताओं को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए. यह हम सबके लिए शर्म का विषय है.’
उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग उस राज्य सरकार पर अब और भरोसा नहीं कर सकते, जिसके मंत्रियों को रिश्वत लेते कैमरे पर देखा गया. राज्य के लोगों ने कभी भी इतनी भ्रष्ट सरकार नहीं देखी थी.
श्री घोष ने पुलिस प्रशासन पर पुलिसकर्मियों को पीटनेवाले तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को लेकर आंखें मूंदने का आरोप लगाया हुए उसकी आलोचना की और कहा कि इसके उलट वह ‘रामनवमी की रैलियों को रोकते समय बेहद सक्रिय’ था. रैली के समापन के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा और राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से इन दागी मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इसके साथ ही भाजपा ने राज्यपाल को राज्य के विभिन्न जिलों में रामनवमी व हनुमान जयंती के दिन हुए हमलों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और राज्यपाल को हस्तक्षेप करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें