Advertisement
दुनिया चले न श्रीराम के बिना, रामजी चले न हनुमान के बिना
पानागढ़ : पानागढ़ बाजार के आम बागान लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में हनुमान जयंती पर जागरण में भक्तिभाव से परिपूर्ण गीत संगीत की बही रसधार से उपस्थित भक्तगण सराबोर हो गये. कोलकाता से आये चर्चित युवा गायक अभिषेक शर्मा ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर श्रोताओं को भावविभोर कर िदया. ‘दुनिया चले न […]
पानागढ़ : पानागढ़ बाजार के आम बागान लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में हनुमान जयंती पर जागरण में भक्तिभाव से परिपूर्ण गीत संगीत की बही रसधार से उपस्थित भक्तगण सराबोर हो गये. कोलकाता से आये चर्चित युवा गायक अभिषेक शर्मा ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर श्रोताओं को भावविभोर कर िदया. ‘दुनिया चले न श्रीराम के िबना, रामजी चले न हनुमान के िबना’, ‘झम झम नाचे देखो वीर हनुमाना, कहते है लोग राम का दीवाना’, ‘खुश हो जाए गर बालाजी हर ठाठ देता है, ज्यादा उड़ने वालों का पर काट भी देता है’ जैसे गीतों पर भक्तगण झूमने लगे.
इस दौरान सजीव हनुमान बनकर आये दरबार में एक भक्त को देख कर लोगो में और उत्साह तथा जोश भर गया. आयोजक मंडली बजरंग मित्र मंडल के सदस्य व चर्चित गायक सत्यप्रिय केशरी ने अपनी सुमधुर आवाज से ‘आज हनुमान जयंती ऐसा सारे संसार में मस्ती है’, ‘देख लगाकर गोता एक तेरा बेड़ा पार है, सागर से भी गहरा मेरे गुरुदेव का प्यार है’ जैसे भक्ति गीत पेश कर श्रोताओं को मुग्ध कर िदया. संस्था के सदस्य रामबाबू खंडेलवाल ने भी अपने गीतों से भक्तो को झूमने पर मजबूर कर िदया. हनुमान जी के दरबार में महिला भक्तों, बुजुर्गों और बच्चों की उपिस्थति देखने लायक थी. कार्यक्रम में बर्दवान जिला भाजपा पार्टी सचिव रमन शर्मा भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी उमेश मिश्र कर रहे थे. आयोजक मंडली में बजरंग मित्र मंडल के अलावा महिला सत्संग तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट से सुशील लोहिया, सत्यप्रकाश केसरी समेत अन्य समाजसेवी उपस्थित थे. जागरण के बाद भंडारा में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. दरबार में 11 भक्तों को भगवान हनुमान का स्मृति चिन्ह दिया गया.
भजन संध्या में झूमे हनुमान भक्त
हरिपुर : पांडेश्वर प्रखंड के हरिपुर गायघाटा संकटमोचक हनुमान मंदिर प्रांगण में हनुमान जयंती पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन िकया गया. आसनसोल की मां सरस्वती भजन मंडली के कलाकारों ने भक्ति गीतों से समा बांध िदया. आलोक विश्वकर्मा और बेबी श्रीवास्तव की जुगलबंदी ने श्रोताओं को रातभर झूमने पर विवश कर िदया. ‘दुनिया चले न श्रीराम के बिना, रामजी चले ना श्रीराम के बिना’, ‘नाही खाइब खोवा मेवा ना ही मिशिरी मलाइ’, ‘रिमझिम सावन का महीना बरसे ला बदरिया बोलबम’ तथा ‘मोर भंगिया के मनाइ द हे भोले नाथ’ जैसे भक्ति गीतों पर श्रद्धालु रातभर झूमते रहे. पैडवादक पार्थप्रतीम, ढोलकवादक राजू बािल्मकी तथा आर्गनवादक अजित दां ने मधुर संगीत से सभी का मन मोह लिया. भजन संध्या के सफल आयोजन में संकटमोचन हनुमान मंदिर के चैयरमेन वसंत विश्वकर्मा, सचिव दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जोगिंदर साव, संदीप चटर्जी, राजू बाउरी, राजाराम साव, लीलू खान, कोची मिस्त्री, संदीप लोहार, रोहित साव, अमित विश्वकर्मा, राजा बाबू, प्रदीप, राहुल अब्बास खान, रंजित सिंह, देवरूप दत्त, श्यामसुंदर अग्रवाल, साधन सिंह तथा बबलू घोष सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम में रातभर हनुमान जी की पूजा और जागरण चलता रहा.
हजारों ने ग्रहण िकया महाप्रसाद
बेनाचिति. दुर्गापुर के विभिन्न मंदिरों में हनुमान जयंती को लेकर चल रहे धार्मिक अनुष्ठान बुधवार को यज्ञ, हवन और महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गये. प्रसाद ग्रहण करने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों, श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों के समक्ष जमा हुई थी. ओल्ड कोर्ट मोड़ के समीप कृपा मूर्ति हनुमान मंदिर समिति की ओर से दो दिनव्यापी धार्मिक कार्यक्रम के तहत अष्टयाम एवं यज्ञ, हवन के साथ महाप्रसाद वितरण किया गया.
इस दौरान काफी संख्या में भक्तों की भीड़ जमा हुयी थी. भक्तों के बीच पूरी, सब्जी और बुंदिया का वितरण किया गया. समिति के अध्यक्ष संजीव पांडे, सचिव नंदिकशोर यादव ने कहा िक समाज में धार्मिक भावना को उजागर करने के लिये दो िदवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.शाम को जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बिहार से भजन गायक कृपा शंकर तिवारी मौजूद थे. इस दौरान सुमनचंद्र शर्मा, बृजेश पांडे, आंसू उपाध्याय, अशोक कुमार सिंह, शिवलखन सिंह, शिवयादव आदि मौजूद थे. इस्पातनगर के ऋषि अरविंद नगर हनुमान मंदिर कमेटी का अष्टयाम का समापन किया गया. मेघनाथ व्यास द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत िकये गये. कमेटी के गणेश सिंह आिद सदस्यों ने सफल भूमिका निभायी. इसके अलावा विधाननगर मामला मायाबाजार आदि स्थानों में धार्मिक कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया.
हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा
हरिपुर : मारवाड़ी पट्टी स्थित दुर्गा उत्सव कमेटी ने दुर्गा मंदिर में मंगलवार की देर शाम पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की. कमेटी के प्रमुख सदस्य आशीष दत्त ने कहा कि राजस्थान से पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा मंगायी गयी है. पांच पंडितों के दल ने प्रतिमा स्थापित की. आरती, कीर्तन भजन आयोिजत िकये गये. बलजीत सिंह, जितेंद्रनाथ दत्त, तरुण दत्त आिद उपिस्थत थे. सदस्यों ने कहा कि मंदिर के सुंदरीकरण का कार्य अतिशीघ्र चालू किया जायेगा. देर रात तक कलाकारों ने हनुमान जी पर आधारित भजनों की प्रस्तुति कर भक्तों को झूमने पर िववश कर िदया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement