28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटरसाइकिल में भरा पानी मिश्रित पेट्रोल, फूटा गुस्सा

रानीगंज : रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित जायसवाल ऑटो सेंटर पेट्रोल पंप में पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचने का आरोप लगाते हुये ग्राहकों ने जमकर प्रदर्शन किया. मालिक के साथ गाली-गलौज की गयी. पुलिस कर्मियों के पहुंचने पर उनके साथ र्दुव्‍यवहार किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएसबी रोड स्थित व्यवसायी मोहम्मद रिजवान का आरोप […]

रानीगंज : रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित जायसवाल ऑटो सेंटर पेट्रोल पंप में पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचने का आरोप लगाते हुये ग्राहकों ने जमकर प्रदर्शन किया. मालिक के साथ गाली-गलौज की गयी. पुलिस कर्मियों के पहुंचने पर उनके साथ र्दुव्‍यवहार किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएसबी रोड स्थित व्यवसायी मोहम्मद रिजवान का आरोप है कि रविवार रात आठ बजे उसने जायसवाल ऑटो सेंटर पेट्रोल पंप से पांच सौ रुपये का पेट्रोल मोटरसाइकिल में भराया. लेकिन पेट्रोल में पानी मिला हुआ था. उसने मोटरसाइकिल के तेल का कनेक्शन खोल कर दिखाया. मोटरसाइकिल से पानी निकल रहा था. इस घटना के पश्चात काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर हो हल्ला मचाने लगे. पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया. खबर पाकर रानीगंज थाना पुलिस पहुंची एवं प्रदर्शनकारियों को लिखित अभियोग करने को कहा. लेकिन प्रदर्शनकारी पेट्रोल पंप को बंद करने पर अड़े रहे. खबर पाकर पेट्रोल पंप के मालिक जय साव, उनके भाई देवेन साव एवं अन्य रिश्तेदार पहुंचे.

प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल पंप के मालिक के साथ गाली-गलौज कर पेट्रोल पंप बंद किये जाने की मांग की. ग्राहक की खराब हुयी मोटरसाइकिल के मद्देनजर क्षतिपूरण की मांग की. पुलिस के साथ वाद-विवाद की खबर पाकर और पुलिस बल को उतारा गया. लोगों ने बताया कि पेट्रोल पंप में इससे पहले भी कई बार पेट्रोल में पानी मिलाने की शिकायत मिली है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. दूसरी ओर, पेट्रोल पंप मालिक जय साव ने बताया कि पंप की टंकी लगभग छह इंच ऊपर डिलीवरी पाइप लगी रहती है.

ऐसी स्थिति में पंप से पानी निकलने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है. फिर भी अगर ग्राहकों की किसी प्रकार की शिकायत है तो पंप में पेट्रोल की बिक्र ी बंद करा दी जायेगी. खबर कंपनी के अधिकारी को दी गयी है. सोमवार प्रात: कंपनी के अधिकारियों द्वारा जांच कर प्रमाणपत्र दिये जाने पश्चात बिक्र ी आरंभ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें