Advertisement
विहिप ने बदला स्थल, ननि ने नहीं की पहल
रामनवमी अखाड़ा निकालने के नाम पर बिखराव स्पष्ट हो गया. मेयर जितेन्द्र तिवारी की पहल के बाद भी विहिप नेताओं ने अलग आयोजन कर टकराहट को सतह पर ला दिया. दो स्थलों से अखाड़े निकलने की घोषणा हो गयी है. आसनसोल : मेयर जितेन्द्र तिवारी तथा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा के तमाम प्रयासों के […]
रामनवमी अखाड़ा निकालने के नाम पर बिखराव स्पष्ट हो गया. मेयर जितेन्द्र तिवारी की पहल के बाद भी विहिप नेताओं ने अलग आयोजन कर टकराहट को सतह पर ला दिया. दो स्थलों से अखाड़े निकलने की घोषणा हो गयी है.
आसनसोल : मेयर जितेन्द्र तिवारी तथा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा के तमाम प्रयासों के बाद भी शहर में आगामी सात अप्रैल को रामनवमी अखाड़े एक साथ निकालने पर सहमति नहीं बन पायी. मेयर जितेन्द्र तिवारी ने इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) को सीधे तौर पर दोषी ठहराते हुए दावा किया कि म्यूनिसिपल पार्क से 64 रामनवमी अखाड़े एक साथ निकलेंगे तथा धर्म के नाम पर राजनीति की रणनीति पूरी तरह से विफल हो जायेगी. दूसरी ओर विहिप ने एनएस रोड स्थित मलीया बागान में झंड़ा पूजन किया. उन्होंने कहा कि अखाड़े इसी स्थल से निकलेंगे. सनद रहे कि इस मुद्दे पर पिछले दिनों मेयर श्री तिवारी की पहल पर पुलिस आयुक्त श्री मीणा की मौजूदगी में सात अप्रैल को संयुक्त अखाड़ा निकालने पर सभी अखाड़ों ने सहमति जतायी थी.
इधर एनएस रोड स्थित मलीया बागान में रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने भगवान राम की विधिवत पूजा अर्चना और झंडा पूजन किया. संगठन के आसनसोल जिला के कार्यकारी अध्यक्ष ओम नारायण ने कहा कि हर वर्ष राहा लेन म्यूनिसिपल पार्क में रामनवमी के अवसर पर पूजा अर्चना की जाती थी. परंतु इस बार म्यूनिसिपल मैदान में नगर निगम स्तर से रामनवमी आयोजित करने को लेकर उन्होंने स्थान बदल दिया. मेयर श्री तिवारी से अनुमति मांगे जाने पर उन्होंने म्यूनिसिपल पार्क ा का एक चौथाई हिस्सा ही आवंटित किया था. जो इतने बड़े स्तर के आयोजन के लिए पर्याप्त नहीं था. उन्होंने कहा कि म्यूनिसिपल पार्क पहले से ही छोटा स्थान है, उस पर एक चौथाइ हिस्से में आयोजन संभव नहीं था. उन्होंने कहा कि गुरूवार को रामनवमी के अवसर पर गुरूनानक नगर गोराई रोड से बाइक रैली निकाली जायेगी और सात अप्रैल को रामनवमी का अखाडा एनएस रोड स्थित मलीया बागान से हर्षोल्लास के साथ निकाला जायेगा. इसके लिए प्रशासनिक अनुमति की प्रक्रिया चल रही है.
धर्म के नाम पर कुछ शक्तियां हमेशा करती हैं राजनीति
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि कुछ शक्तियां हमेशा धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहती है. इस बार उन्हें कोई मौका नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रशासनिक समारोह तथा नये जिला गठन के समारोह के मद्देनजर पांच या छह अप्रैल को अखाड़ा निकालने का प्रस्ताव दिया था. अधिसंख्य अखाड़े इसके लिए तैयार थे. लेकिन विहिप ने इस पर सहमति नहीं जतायी. उन्हंोने पुलिस आयुक्त से आग्रह कर सात अप्रैल को ही अखाड़ा निकालने पर सहमति बनायी. विहिप ने साजिश के तहत कहा कि म्यूनिसिपल पार्क में उसे काफी कम स्थल मिल रहा है. उन्होंने स्वयं बैठक में घोषणा की कि म्यूनिसिपल पार्क में जितनी जमीन की आवश्यकता हो, वे उपयोग में ला सकते हैं. इसके बाद विहिप को कोई बहाना नहीं मिला. उन्होंने कहा कि विहिप को अखाड़ा निकालने के बजाय राजनीति करनी है,
इस कारण उन्होंने बुधवार को म्यूनिसिपल पार्क में न तो खुद पूजा की और न अन्य अखाड़ों को करने दिया. दरअसल उनकी तथा प्रशासन के रूख को देखते हुए उन्हें कोई मौका ही नहीं मिला. उन्होंने पहले से ही टकराहट की रणनीति बनायी थी, जो फेल हो गयी. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी सात अप्रैल को अखाड़ा निकालने का निर्णय नहीं बदलेगा. कुल 64 अखाड़ों के खिलाड़ी म्यूनिसिपल पार्क से ही संयुक्त अखाड़ा निकालेंगे, जो हॉट्टन रोड तक जायेगा. उन्होंने कहा कि शहर के भाईचारा को समाप्त करने की कोई भी साजिश नागरिक सफल नहीं होने देंगे. इस साजिश से जन विरोधी शक्तियां बेनकाब हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement