Advertisement
हिंदी माध्यम शिक्षा विकास मंच ने जिलाशासक को दी विदाई
आसनसोल. हिंदी माध्यम शिक्षा विकास मंच के पदाधिकारियों ने गुरु वार को जिला शासक डॉ सौमित्न मोहन को बर्दवान स्थित उनके कार्यालय में विदाई दी और नए पद पर बर्दवान की तरह सभी की आशाओं पर पूर्ण रूप से खरा उतरने की शुभकामनाएं दी. आधा घंटा तक चली बैठक में हिंदी के विकास के मुद्दे […]
आसनसोल. हिंदी माध्यम शिक्षा विकास मंच के पदाधिकारियों ने गुरु वार को जिला शासक डॉ सौमित्न मोहन को बर्दवान स्थित उनके कार्यालय में विदाई दी और नए पद पर बर्दवान की तरह सभी की आशाओं पर पूर्ण रूप से खरा उतरने की शुभकामनाएं दी. आधा घंटा तक चली बैठक में हिंदी के विकास के मुद्दे को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई और जिला शासक के साथ गुजारे गये पुरानी पलों की यादों को ताजा किया गया. जिला शासक डॉ मोहन ने बर्दवान जिला के साथ विशेष लगाव होने की बात कही. हिंदी माध्यम शिक्षा विकाश मंच के संयोजक डॉ अरु ण पांडे , शिक्षिका मीना कुमारी ाहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
संयोजक डॉ पांडे और श्रीमती कुमारी ने बताया कि जिला शासक डॉ मोहन ने अपनी पद की गरिमा को बरकरार रखते हुए अति साधारण रूप से खुद को जनता के समक्ष पेश किया.
जिसके कारण वे जनता के साथ सीधे जुड गये. कोई आम नागरिक भी सीधे उनसे फोन पर बात कर अपनी समस्या बताने से कभी नहीं हिचकता था और डॉ मोहन उनकी समस्या पर तत्काल कार्रवाई करते थे. जिससे लोगों का जुडाव उनसे बढता गया और पूरे जिले में सबसे लोकिप्रय व्यक्तित्व के रूप में उभर गये. जनता के दु:ख दर्द को वह अपना दु:ख दर्द समझ कर कार्य किया. अपने कार्यकाल में जिला को तीन राष्ट्रीय अवार्ड दिलाकर उन्होंने जिला में नया रिकॉर्ड कायम किया. मंच के साथ वे हमेशा जुडे रहे और प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से हिंदी भाषा के विकास के कार्य में उनकी भूमिका अतुलनीय रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement