कैलाश धाम शांति आश्रम में सात दिवसीय श्री श्री 108 श्री महारुद्र यज्ञ
Advertisement
गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा
कैलाश धाम शांति आश्रम में सात दिवसीय श्री श्री 108 श्री महारुद्र यज्ञ 12 ज्योर्तिलिंग की स्थापना होगी, हर दिन होगा प्रवचन, आरती, भागवत कथा नितुरिया : नितुरिया प्रखंड के बागालगड़िया स्थित श्री कैलाश धाम शांति आश्रम में सात दिवसीय श्री श्री 108 श्री महारुद्र यज्ञ एवं 12 ज्योर्तिलिंग की स्थापना के लिये शनिवार को […]
12 ज्योर्तिलिंग की स्थापना होगी, हर दिन होगा प्रवचन, आरती, भागवत कथा
नितुरिया : नितुरिया प्रखंड के बागालगड़िया स्थित श्री कैलाश धाम शांति आश्रम में सात दिवसीय श्री श्री 108 श्री महारुद्र यज्ञ एवं 12 ज्योर्तिलिंग की स्थापना के लिये शनिवार को 151 लड़कियों ने भव्य कलश यात्र निकाली. मौके पर नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव, व्यास यादव, संजय यादव उपस्थित थे.
यज्ञ के लिये सड़बरी मोड़ स्थित शिव मंदिर के करीब स्थित तालाब से परंपरागत तरीके से जलभरी कर गाजे बाजे के साथ लड़कियां बोरो गांव होती हुयीं मंदिर प्रांगण पहुंची. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी साथ चल रहे थे. मंदिर परिसर में वरुण पूजा के साथ यज्ञ की शुरुआत हुयी. रविवार को पंचांग पूजन, मंडप में अगिA प्रवेश और मंथन के साथ यज्ञ की अनुष्ठान होगा. भगवान शंकर, हनुमान एवं समस्त देवी- देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन अयोध्यावासी सीताराम दास महाराज के तत्वावधान में होगा.
121 यज्ञ करा चुके सीताराम दास महाराज ने कहा कि आयोजन में पंचायत समिति अध्यक्ष श्री यादव का विशेष सहयोग है. विश्व शांति, मानव कल्याण, भाईचारा और प्रेम संबंध बनाये रखना यज्ञ का उद्देश्य है. श्री यादव ने कहा कि इस आश्रम के प्रतिष्ठाता महंत शंभुनाथ ब्रम्हचारी ने यहां 12 ज्योर्तिलिंग की स्थापना की कामना की थी. जो पूरा हो रहा है. यज्ञ के दौरान प्रतिदिन बनारस की निभा भारती, हरिद्वार की उमा भारती, अयोध्या के पंडित रविंद्र शास्त्री, कुरुक्षेत्र के नारायण दास के प्रवचन होंगे. अयोध्या के ओम प्रकाश शास्त्री तथा काशी के विरेंद्र पांडे यज्ञ के मुख्य आचार्य होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement