19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कार्यकर्ताओं के हमले के बाद आइसीयू में

जिला ग्रंथागार संचालन कमेटी के चुनाव के मतदान के दौरान हुआ हमला विरोध में माकपा कर्मियों ने किया जीटी रोड जाम, गिरफ्तारी की रखी मांग सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल) के आश्वासन पर समाप्त किया गया आंदोलन जिला पुस्तकालय के चुनाव में जिस तरह से चुनावी हिंसा हुयी है, वह बेहद ही शर्मनाक है. पहले विवाद […]

जिला ग्रंथागार संचालन कमेटी के चुनाव के मतदान के दौरान हुआ हमला
विरोध में माकपा कर्मियों ने किया जीटी रोड जाम, गिरफ्तारी की रखी मांग
सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल) के आश्वासन पर समाप्त किया गया आंदोलन
जिला पुस्तकालय के चुनाव में जिस तरह से चुनावी हिंसा हुयी है, वह बेहद ही शर्मनाक है.
पहले विवाद खड़ा करना, फिर पिटाई करना लोकतांत्रिक मूल्यों खास कर आसनसोल के लिए ठीक नहीं है. इस घटना के बाद राजनीतिक तनाव बढ़ गया है.
आसनसोल. डिजिटल राशन कार्ड में गड़बड़ी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर माकपा द्वारा सोमवार को नगर निगम कार्यालय के घेराव का नेतृत्व देने वाले नगर निगम में विपक्ष के नेता वशिमूल हक की पिटाई एक दिन पहले ही जिला ग्रंथागार संचालन कमेटी के चुनाव के मतदान के समय हो गयी. उन्हें लोअर चेलीडांगा स्थित डॉ पीआर मुखर्जी नर्सिग होम के आइसीयू में रखा गया है. चुनाव में श्री हक उम्मीदवार थे. चुनाव के दौरान तृणमूल के कुछ सदस्यों से उनकी बहस होने के बाद उनपर हमला हुआ. विरोध में माकपा कर्मियों ने बीएनआर मोड़ पर जीटी रोड अवरोध किया. सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल) बरुण वैद्य के अनुरोध और हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी के आश्वासन पर आधा घंटा बाद पथावरोध समाप्त हुआ.
19 सदस्यीय आसनसोल जिला ग्रंथागार प्रबंधन कमेटी के चुनाव में पहली बार तृणमूल ने अपने उम्मीदवार खड़े किये. 19 में से सात नामित सदस्य है. 12 सदस्यों के लिए माकपा और तृणमूल के कुल 24 उम्मीदवार मैदान में थे. रविवार को मतदान था. माकपा नेता सह पूर्व मेयर तापस राय ने बताया कि मतदान के दौरान वे और डॉ अरुण पांडे मतदान केंद्र से कुछ दूरी पर वशिमूल हक के साथ खड़े थे. उसी दौरान तृणमूल कर्मी पिंटू गुप्ता उनलोगों के पास आया और वशिमूल हक से बिना बजह बहस करने लगा. बहस करते करते वह वशिमूल से उलझ गया और एकाएक दर्जनों की संख्या में तृणमूल कर्मियों ने उनपर हमला कर दिया. पुलिस की मौजूदगी मे वशिमूल को पीटते-पीटते पीछे रेलवे लाइन तक ले गये और बुरी तरह उसे पीटकर अधमरा कर दिया. किसी तरह उसे बचाकर आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे अन्य किसी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी. जिसके उपरांत वशिमूल को आसनसोल पीआर मुखर्जी के नर्सिग होम में भरती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है.
बीएनआर मोड़ पर हुआ पथावरोध
जिला ग्रंथागार चुनाव में माकपा उम्मीदवार सह नगर निगम में विपक्ष के नेता वशीमुल हक को बुरी तरह पिटाइ किये जाने के विरोध में रविवार सुबह माकपा जिला कमेटी सदस्य पार्थो मुखर्जी के नेतृत्व में माकपा कार्यकर्ताओं ने बीएनआर मोड पर जीटी रोड अवरोध किया.
श्री मुखर्जी ने कहा कि शिक्षा प्रतिष्ठान में इस तरह की गुंडागर्दी पर कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी न होने तक उनलोगों को आंदोलन जारी रहेगा. एसीपी (सेंट्रल) श्री वैद्य भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आंदोलनकारियों से पथावरोध समाप्त करने की अपील की. आंदोलनकारी अपराधियों के तत्काल गिरफतारी की मांग पर अडे रहे. बीएनआर मोड के चारों ओर वाहनों की लंबी जाम लग गयी. श्री वैद्य ने अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आश्वासन देने और आम जनता की परेशानी का हवाला देकर अनुरोध करने पर आधा घंटा तक चला पथावरोध समाप्त हुआ.
आंदोलन को समाप्त करने के लिए हमला
राशान कार्ड में गडबडी सहित अन्य मुददों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तेरह फरवरी को माकपा नगर निगम कार्यालय को घेराव कर प्रदर्शन करने की तैयारी में थी. इस आंदोलन का नेतृत्व माकपा नेता सह नगर निगम में विपक्ष के नेता वशीमुल हक करने वाले थे. माकपा नेताओं का कहना है कि सोची समझी साजिश के तहत आंदोलन को समाप्त करने के उददेश्य से तृणमूल ने ग्रंथागार चुनाव में बिना वहज वशीमुल हक पर हमला कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया है. यह लोक तंत्र में जनता के आवाज को दबाने का सबसे घिनौना कार्य है.
आतंक के बीच 84 प्रतिशत मतदान.
जिला ग्रंथागार में रविवार को आतंकी माहोल के बीच 1056 मतदाताओं में से 84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ग्रंथागार के चुनाव में वैद्य मतदाता वही थे जिनका फरवरी 2017 तक मेंबरशिप का सारा बकाया अप टू डेट था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें