Advertisement
तीन बार विदेश के दौरे पर जा चुका है हत्या आरोपी उदयन
पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में रोज हो रहे नये खुलासे आकांक्षा के मां-बाप से अपने गुनाहों की क्षमा चाहता है आरोपी बांकुड़ा : आकांक्षा एवं उसके माता-पिता की हत्या करने के फलस्वरुप उदयन में पछतावा की भावना पैदा हुई है, जिसके चलते माता-पिता का क्रिया-कर्म करना चाहता है. साथ ही अपने गुनाहों के चलते […]
पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में रोज हो रहे नये खुलासे
आकांक्षा के मां-बाप से अपने गुनाहों की क्षमा चाहता है आरोपी
बांकुड़ा : आकांक्षा एवं उसके माता-पिता की हत्या करने के फलस्वरुप उदयन में पछतावा की भावना पैदा हुई है, जिसके चलते माता-पिता का क्रिया-कर्म करना चाहता है. साथ ही अपने गुनाहों के चलते आकांक्षा के माता-पिता के सामने क्षमा मांगना चाहता है. पुलिस अधीक्षक सुखेंदु हीरा ने कहा कि भोपाल के पीसी ज्वेलर्स में उसने मां का गहना बेच कर रुपये का प्रबंध किया था.
पूछताछ में अमेरिका जाने की बात से इंकार किया, किंतु वर्ष 2011 से 2013 के बीच तीन बार विदेश गया है. वर्ष 2011 मे सिंगापुर गया था. 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रहा था. वर्ष 2012 में वियतनाम गया. 22 जनवरी से 25 जनवरी तक रहा. वर्ष 2013 मे मोस्को (रुस) गया था. वहां 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक था. आकांक्षा को विदेश मे नौकरी की व्यवस्था कर दिये जाने के चलते युनिसेफ का फर्जी नियुक्ति पत्न तैयार किया था.
आकांक्षा को इसकी सही जानकारी नहीं थी. उसने इसे सही समझ कर अपने माता-पिता को भी जानकारी दी थी. आकांक्षा के यूबीआइ एवम एसबीआइ में एकाउंट था. यूबीआइ में सामान्य पैसा होने के चलते निकालने के प्रति कोई रुचि नहीं दिखाई, जबकि एसबीआइ के एकाउंट से एटीएम के माध्यम से क्रमश: सात बार में 70 हजार रुपयों की निकासी की.
पूछताछ के दौरान आकांक्षा के द्वारा 12 जुलाई, 16 को भोपाल से हावडा के लिये टिकट काटे जाने की बात भी सामने आयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आकांक्षा की हत्या उसके बाद ही जुलाई में की गयी है. उद्यान के पास से दो पासपोर्ट मिला है एवं आकांक्षा का भी पासपोर्ट था. जहां आकांक्षा के कभी विदेश नहीं जाने का पता चला है. हत्या के कई दिनों तक भोपाल स्थित साकेतनगर घर से कभी बाहर नहीं निकलता था. पूछताछ के दौरान नये-नये तथ्य सामने आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement