23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास को नयी गति, मॉनीटरिंग का लाभ मिलेगा योजनाओं को

बर्दवान जिले के पुनर्गठन से अस्तित्व में आनेवाले नये जिले से इस क्षेत्रों की विकास योजनाओं में काफी तेजी आने का दावा जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने किया है. उन्होंने कहा कि दक्ष तथा ऊर्जावान अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम पहले से ही क्षेत्र में सक्रिय है. इसका सीधा लाभ मिलेगा क्षेत्र के निवासियों को. […]

बर्दवान जिले के पुनर्गठन से अस्तित्व में आनेवाले नये जिले से इस क्षेत्रों की विकास योजनाओं में काफी तेजी आने का दावा जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने किया है. उन्होंने कहा कि दक्ष तथा ऊर्जावान अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम पहले से ही क्षेत्र में सक्रिय है. इसका सीधा लाभ मिलेगा क्षेत्र के निवासियों को.
आसनसोल : बर्दवान के जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने कहा कि बर्दवान जिले के पुनर्गठन के बाद आसनसोल तथा दुर्गापुर महकमा को मिला कर बननेवाले नये जिले से इन इलाकों में विकास की गति तेज होगी तथा इसका सीधा लाभ इस क्षेत्र के निवासियों को मिलेगा. एक विशेष भेंट में उन्होंने कहा कि आसनसोल में कई विभाग पहले से ही जिला के दायित्व में कार्य कर रहे हैं. विभिन्न प्रशासनिक जटिलताओं के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हर दायित्व विभाजन में कमोवेश परेशानियां होती है तथा कार्य के दौरान ही उनका समाधान भी होता है.
जिलाशासक डॉ मोहन ने कहा कि नया जिला आगामी बांग्ला नव वर्ष के पहले दिन से ही प3भाव में आ जायेगा. इसके प्रभावी होने से इन इलाकों में विकास की गति तेज होगी. उन्होंने कहा कि जिले में कमोवेश 75 से अधिक विभागों के कार्यालय खुलेंगे. इनमें से कई तो पहले से ही जिला के प्रभाव में कार्य कर रहे हैं. इनमें पुलिस तथा स्वास्थ्य आदि विभाग शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि पहले जिलास्तरीय कार्यो के लिए वर्दवान जाना पड़ता था. जो यहां से एक सौ किलोमीटर दूर है. नये जिले का मुख्यालय आसनसोल बनने से उतनी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. इससे समय, खर्च तथा परेशानियों से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के काम का भी बंटवारा होगा. जो काम पहले एक अधिकारी करते थे, उस कार्य को दो अधिकारी निपटा सकेंगे. इससे विकास कार्य करने में सहूलियत होगी तथा इसका सीधा लाभ जिले के निवासियों को मिलेगा. साथ ही विभिन्न योजनाओं की मॉनीटरिंग में भी सुविधा होगी.
उन्होंने इस धारणा का खंडन किया कि किसी भी जिले के विकास मद में राशि का आवंटन उस जिले से मिलनेवाली राजस्व राशि के आधार पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार या केंद्र सरकार की कोई भी योजना इस पर आधारित नहीं होती है. उन्होंने कहा कि कुछ योजनाएं पूरे देश या पूरे राज्य में समान रूप से प्रभावी होती है. लाभुकों की संख्या के अनुसार उसका आकलन होता है. जिले के राजस्व से इसका कोई संबंध नहीं होता है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विकास राशि का आवंटन प्रखंड आधारित या शहरी निकाय आधारित होता है. राज्य सरकार क्षेत्रवार समस्याओं को केंद्र कर भी योजनाओं के मद में राशि आवंटित करती है. उन्होंने कहा कि बर्दवान जिले में कभी भी विकास मद में क्षेत्रवार कभी भी विकास राशि के आवंटन में पक्षपात नहीं हुआ है.
जिलाशासक डॉ मोहन ने कहा कि सीडीएस के मामले में भी आसनसोल-दुर्गापुर औद्योगिक इलाके में बैंकों के स्तर से निवेश राज्य तथा केंद्र के औसत से काफी अधिक रहा है.
उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में जिले में कार्यरत सभी सरकारी व निजी बैंकों से इस संबंध में विस्तृत विवरण मांगा है. इस विवरण में यह शामिल होगा कि जिले से कितनी राशि का संग्रह वे प्रति वर्ष करते हैं तथा निवशकों को कितनी राशि कर्ज देते हैं? उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में यह अनुपात काफी अधिक होता है क्योंकि बड़े-बड़े औद्योगिक संस्थान महानगरों में स्थित बैंकों के मुख्यालय से करोड़ों व अरबों रूपये का कर्ज लेते हैं.
यह राशि इलाके से संग्रहित राशि की औसत से काफी अदिक होती है.उन्होंने कहा कि जिले के कुल 31 प्रखंड़ों में से आठ प्रखंड नये जिले में शामिल होंगे. हालांकि उन्होंने कई तकनीकी सवालों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. इन सवालों में पुलिस कमीश्नरेट इलाके में जिलाशासक के अधिकारों की सीमा, विभिन्न थानों का दोनों जिलों में समायोजन, जिला परिषद का अधिकार क्षेत्र आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि नयी परिस्थितियों में नये जिले के गठन के साथ ही कुछ परेशानियां रहती है, जो कार्य के दौरान ही समाप्त होती है.
नये िजले की संरचना पूरी तरह से तैयार
उन्होंने कहा कि नये जिले के लिए संरचना पूरी तरह से तैयार है. अधिकारियों की बेहतर टीम कार्य कर रही है. नये जिले के बनने के बाद रिकार्ड ट्रांसफर से लेकर कर्मियों के समायोजन तक कुछ समय लगेगा. नयी चुनौतियों के लिए कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक तौर पर नये जिले से निवासियों को काफी अपेक्षाएं होती है. लेकिन संसाधनों के साथ इनका समायोजन हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें