27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी में दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं

चिचुिड़या गांव में अंचल तृणमूल कार्यालय का उद्घाटन डेढ़ सौ माकपा, भाजपा समर्थक तृणमूल में हुए शामिल हरिपुर. केंदा फांड़ी अंतर्गत चिचुड़िया गांव में रविवार को पांडेश्वर के विधायक सह आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र कुमार तिवारी, तृणमूल जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू तथा केकेएससी के महासचिव हरेराम िसंह ने संयुक्त रूप से चिचुड़िया […]

चिचुिड़या गांव में अंचल तृणमूल कार्यालय का उद्घाटन
डेढ़ सौ माकपा, भाजपा समर्थक तृणमूल में हुए शामिल
हरिपुर. केंदा फांड़ी अंतर्गत चिचुड़िया गांव में रविवार को पांडेश्वर के विधायक सह आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र कुमार तिवारी, तृणमूल जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू तथा केकेएससी के महासचिव हरेराम िसंह ने संयुक्त रूप से चिचुड़िया अंचल तृणमूल कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन िकया.
इस दौरान रक्तदान, ब्लड ग्रुप जांच, स्वास्थ्य जांच िशविर लगाया गया था. चित्रांकन प्रतियोिगता भी आयोिजत की गई. मेयर सह िवधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा िक तृणमूल कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों को गुटबाजी और मतभेद से दूर रह मिलजुलकर कार्य करना होगा.आमजन के िवकास के िलये काम करने पर वह खुद ही आपसे जुड़ जायेगी. चाहे कोई भी हो पार्टी में खुद को सर्वेसर्वा समझने की भूल कदािप न करें. जोर देकर किसी को पार्टी से जोड़ने की जरूरत नहीं है. लोग यदि पार्टी की नीितयों, कार्यों से खुश होकर उससे जुड़ते हैं तो हम समझेंगे िक उनका िदल जीत िलया है. पार्टी में किसी की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
काम से लोगों का मन जीतने वाले के िलये ही पार्टी में जगह है. सभा को जिलाअध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू, केकेएससी महासचिव हरेराम सिंह, प्रबोध राय, साधन राय, प्रदीप बनर्जी, विश्वनाथ सांगुई, रथीन कुंडू आिद ने भी संबोिधत िकया. सभा के दौरान चिचुड़िया, बेलडांगा, चाकदोला, कृष्णानगर से माकपा और भाजपा के 150 सदस्यों ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. जिलाअध्यक्ष वी िशवदासन दासू, मेयर जितेंद्र ितवारी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदोष बनर्जी ने इनके हाथ में झंडा थमाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें