Advertisement
तृणमूल विधायक के नेतृत्व में रेल अवरोध
कोलकाता : स्थानीय मुद्दे को लेकर बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने व्यस्त रहनेवाले दक्षिण पूर्व रेेलवे के हावड़ा-खड़गपुर खंड पर एक घंटे से ज्यादा देर तक रेल लाइन को अवरोध किया, जिससे सुबह यात्रा करनेवाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा. दक्षिण पूर्व रेेलवे के सूत्रों ने […]
कोलकाता : स्थानीय मुद्दे को लेकर बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने व्यस्त रहनेवाले दक्षिण पूर्व रेेलवे के हावड़ा-खड़गपुर खंड पर एक घंटे से ज्यादा देर तक रेल लाइन को अवरोध किया, जिससे सुबह यात्रा करनेवाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा.
दक्षिण पूर्व रेेलवे के सूत्रों ने यहां कहा कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक जटू लाहिड़ी के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने सुबह 10.35 बजे से 11.45 मिनट के दौरान सांतरागाछी और रामराजतला के बीच पटरियों को अवरुद्ध किया. तृणमूल कांग्रेस विधायक ने कहा कि इलाके में रेलवे यार्ड का विस्तार किया जा रहा है, जिससे नाराज प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि इससे इलाके में जल निकासी प्रणाली प्रभावित हो रही है. पटरियों को अवरुद्ध करने से कुछ यात्रियों को कार्यालय जाने में देरी हुई. श्री लाहिड़ी ने कहा कि हमें आंदोलन का सहारा लेने पर मजबूर होना पड़ा, क्योंकि रेलवे अधिकारियों ने पिछले कुछ दिनों से हावड़ा नगर निगम के छह वार्ड में रेलवे पटरियों के नीचे से गुजरनी वाली सीवरेज लाइन अवरुद्ध कर दी, जिससे जलनिकासी प्रभावित हुई.
उन्होंने कहा कि सीवरेज लाइन को दोबारा खोलने के साथ ही हमने नाकाबंदी हटा दी. दक्षिण पूर्व रेेलवे के अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि विस्तार का काम जलनिकासी प्रणाली को प्रभावित नहीं करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement