अपोलो क्लिनिक के पैथोलॉजिकल िवभाग में था कार्यरत
मरीज का ब्लड लेकर मोटरसाइकिल से लौट रहा था क्लिनिक
दुर्गापुर. सिटी सेंटर बस पड़ाव के पास बुधवार की सुबह बस ने मोटरसाइकिल से जा रहे तिलक मंडल(40) को कुचल िदया. घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के िवरोध में स्थानीय िनवािसयों ने बस पडाव के समक्ष बस चालक के िखलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पाकर एसीपी िवमल कुमार मंडल तथा दुर्गापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकािरयों को शांत कराया. पुिलस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के िलये िवधाननगर महकमा अस्पताल भेज िदया. घटना से काफी देर तक आसनसोल-दुर्गापुर रूट में बस परिचालन प्रभािवत हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुिलस ने बताया िक 40 वर्षीय तिलक इस्पातनगर के विलियम सरणी महुआ बगान इलाके का रहने वाला था. सिटी सेंटर स्थित अपोलो क्लिनिक में पैथोलॉजिकल विभाग में काम करता था. सुबह सिटी सेंटर के कविगुरु इलाके में एक मरीज का ब्लड रिपोर्ट लेकर स्थनीय एक क्लिनिक की ओर जा रहा था. सिटी सेंटर बस पड़ाव से ज्यो वह घूमना चाहा, उसी दौरान तेज गति से आसनसोल से कृष्णनगर की ओर जा रही सुपरफास्ट बस ने तिलक को चपेट में ले िलया. उसे घसीटते हुये 10 मीटर तक बस आगे बढ़ गई. लोगों की शोर सुनकर चालक ने बस रोकी. ितलक की मौत देखकर वह यात्रियों को बस में छोड़कर ही फरार हो गया.
प्रत्यक्षदर्शी कुणाल मंडल ने कहा कि बस चालक की लापरवाही के कारण ही युवक की मौत हुई है. युवक सही िदशा में था और मोटरसाइकिल काफी धीमी थी. धीरे-धीरे घूमने का प्रयास कर रहा था. उसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बस ने उसे चपेट में ले िलया. दीपक बागदी ने बताया कि पुिलस प्रशासन ही हादसे के िलये पूरी तरह जिम्मेवार है. पुलिस कर्मी जहां-तहां वाहनों को रोक कर चेक करने के नाम पर उनसे वसूली करते हैं. इससे सड़क जाम हो जाता है. इस वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
ट्रैक्टर से कुचल बच्ची की मौत: पानागढ़. वीरभूम जिले के नलहाटी बस स्टैंड के बास ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक चार वर्षीय शिशु कन्या की मौत हो गई. उसका नाम सुजाता लेट बताया गया है. वह अपने पिता सुशांत के साथ साइकिल पर बैठकर जा रही थी. तब ही तीव्र गति से अवैध बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने धक्का मार िदया. घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर की चपेट में आकर बच्ची की मौत हो गयी. पिता घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने पथावरोध कर दिया. पुलिस ने वहां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के िलये भेज िदया.
मोटरसाइकिल चालक की मौत: पानागढ़. वीरभूम जिले के लाभपुर थाना अंतर्गत लाधार स्थित सड़क पर तीव्र गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल चालक की दर्दनाक मौत हो गई.
मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. स्थानीय िनवािसयों ने बताया िक सुबह मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच टक्कर के बाद ही मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे आ गया. िपछला चक्का चढ़ने के बाद चालक की मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद िकया. ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है.