23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर में नोटबंदी के खिलाफ तृणमूल का धरना प्रदर्शन जारी

दुर्गापुर : नोटबंदी को लेकर बर्दवान जिला शिल्पांचल तृणमूल कांग्रेस का सिटी सेंटर स्थित महकमा अदालत के समक्ष धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. इस अवसर पर बर्दवान जिला परिषद के कर्माध्यक्ष व तृणमूल कांग्रेस नेता रूपेश यादव ने कहा िक नोटबंदी से विदेशी बैंकों में रखे कालाधन वापस तो नहीं आया बल्कि भाजपा के […]

दुर्गापुर : नोटबंदी को लेकर बर्दवान जिला शिल्पांचल तृणमूल कांग्रेस का सिटी सेंटर स्थित महकमा अदालत के समक्ष धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. इस अवसर पर बर्दवान जिला परिषद के कर्माध्यक्ष व तृणमूल कांग्रेस नेता रूपेश यादव ने कहा िक नोटबंदी से विदेशी बैंकों में रखे कालाधन वापस तो नहीं आया बल्कि भाजपा के कई नेता व मंत्रियों के कालेधन सफेद जरूर हो गये. नोटबंदी के कारण 107 लोग बैंक एवं एटीएम की लाइन में खड़े होकर असमय काल के गाल में समा गये. प्रधानमंत्री कैशलेस की बात करते है. लेिकन यह सिर्फ पैसे वालों के िलये है.
जो रोजाना कमाते हैं और खाते हैं, मजदूरी कर संसार चलाते हैं वे कैशलेस की बात क्या समझेंगे. वे पूरे देश मे कैशलेस प्रथा लाने की कोिशश में हैं लेिकन क्या एक सब्जी विक्रेता पेटीएम से अपना अपना व्यवसाय करेगा. पेट्रोल पंपों में केशलेस की प्रथा शुरू कर दी गई. उन्होंने कहा िक नोटबंदी के खिलाफ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में आवाज उठाई तो प्रधानमंत्री ने उसे दबाने के िलये सीबीआई का गलत इस्तेमाल करते हुये तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों को गिरफ्तार कराया. लेकिन दीदी को सीबीआई का भय िदखाकर आंदोलन नहीं रोका जा सकता है. मौके पर तृणमूल नेता उत्तम मुखर्जी, आसिमा चक्रवर्ती, प्रभात चटर्जी, सुनील चटर्जी, आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें