27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमझिम बारिश, दिनभर सूरज के दर्शन नहीं होने से तेज हुई शीतलहरी

शिल्पांचल में बढ़ी ठंड, लकड़ी, काठी चुनकर घूरा ताप रहे लोग दुर्गापुर. शिल्पांचल में मंगलवार की सुबह से आसमान में बादल छाये रहने और साथ में रुक-रुक कर हो रही गुलाबी बारिश से शीतलहरी तेज हो गई है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस कारण यहां का जनजीवन पूरी तरह […]

शिल्पांचल में बढ़ी ठंड, लकड़ी, काठी चुनकर घूरा ताप रहे लोग
दुर्गापुर. शिल्पांचल में मंगलवार की सुबह से आसमान में बादल छाये रहने और साथ में रुक-रुक कर हो रही गुलाबी बारिश से शीतलहरी तेज हो गई है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस कारण यहां का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.
शीतलहर से शिल्पांचलवासियों का हाल बुरा है. दिनभर भगवान भास्कर का दर्शन नहीं हुआ. धूप नहीं निकलने से ठंड व कनकनी का एहसास बहुत अधिक हुआ. कनकनी से हाथ-पांव भी सुन्न हो जा रहे हैं. अचानक तापमान में आई भारी गिरावट से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हुई. न चाहते हुए भी उन्हें इस कंपकपाती ठंड में सुबह हो रही गुलाबी बारिश के बीच ही स्कूल के िलये रवाना होना पड़ा. विशेषकर बारिश में जिन बच्चों को अपने अभिवावक के साथ दो पहिया वाहन से स्कूल की ओर रवाना होना पड़ा, उन बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को काफी परेशानी हुई. इलाके के हर एक गली, चौराहा, मोड़ पर ठंड से बचने के िलये लोगों को अलाव का सहारा लेते हुए देखा गया. मांस-मछली की दुकानों में अच्छी-खासी भीड़ िदखी. लेकिन ठंड के कारण बाजारों में अन्य दिनों की तुलना में काफी आवाजाही रही. हालांकि पिकनिक स्थलों पर इस मौसम का मजा लेने के लिये दिन के 10 बजे के बाद पिकनिक करने वाले समूहों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई थी. पूस माह ज्यों-ज्यों बीत रहा है
त्यों-त्यों शीतलहर अपने पूरे शबाब पर आ रहा है. दलित-गरीबों की बस्तियों में तो मानों आफत सी आ गई है. किसी तरह से लकड़ी, काठी चुनकर घूरा ताप कर गरीब-गुरबे अपनी जान बचा रहे हैं. दूसरी तरफ मजदूर व खेतों में काम करने वाले इस भयंकर शीतलहर में पेट के चलते काम करने को विवश हैं. इस कंपकंपाती ठंड में सीमेंट-बालू और पानी का मिश्रण बना रहे एक मजदूर ने बताया िक दादा प्रतिदिन यदि काज न करबो तो परिवार कि भाभे चालाबो. ठंडा एमोन लागछे जेमोन गा गले जाबे. ताव पेोर दाय काज करछी दादा. काज करले तो पैसा पाबो तबेई तो परिवार खावार पाबे.
बेमौसम बारिश ने बढ़ाई कंपकंपी
पानागढ़. वीरभूम और बर्दवान जिले के कई अंचलों में मंगलवार सुबह बारिश होने से ठंड में इजाफा हो गया है. वीरभूम के रामपुरहाट में सुबह जमकर बािरश हुई. बर्दवान के पानागढ़ में भी बूंदाबांदी हुई. िदनभर लोग घर के अंदर रजाई में दुबके रहें.
पब्लिक प्रॉसीक्यूटर का इस्तीफा
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से पब्लिक प्रॉसीक्यूटर मनजीत सिंह ने अपना त्यागपत्र राज्य के कानून विभाग को सौंप दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि राज्य सरकार की ओर से नया पब्लिक प्रॉसीक्यूटर नियुक्त किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें