23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी, सांसदों की गिरफ्तारी के खिलाफ तृणमूल का धरना प्रदर्शन

दुर्गापुर/बांकुड़ा/आद्रा. नोटबंदी, सांसदों की िगरफ्तारी के प्रतिवाद में बर्दवान शिल्पांचल कांग्रेस ने सोमवार को सिटी सेंटर स्थित महकमा अदालत के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. मौके पर सैकड़ों तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे. धरना तीन दिनों तक चलेगा. इस अवसर पर बर्दवान शिल्पांचल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी […]

दुर्गापुर/बांकुड़ा/आद्रा. नोटबंदी, सांसदों की िगरफ्तारी के प्रतिवाद में बर्दवान शिल्पांचल कांग्रेस ने सोमवार को सिटी सेंटर स्थित महकमा अदालत के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. मौके पर सैकड़ों तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे. धरना तीन दिनों तक चलेगा.
इस अवसर पर बर्दवान शिल्पांचल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी कर अब तक 107 लोगों की जान ले ली. खुद की धनरािश लेने के िलये बैंकों के बाहर कतार में खड़े होने के दौरान असमय वे काल के गाल में समा गये. हैरानी की बात तो यह है िक इतना होने पर भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के प्रति संवेदना तक प्रकट नहीं की. परिजनों को मुआवजा नहीं िदया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश मे कैशलेस सिस्टम को अमल में लाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन क्या एक सब्जी विक्रेता पेटीएम लेकर व्यवसाय करेगा? मोदी जी पूरी तरह से अमीर लोगों के लिये काम कर रहे हैं. सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है. पेट्रोल पंप में केशलैस सिस्टम लागू करने की घोषणा कर दी गई है. यानी हर रोज नयी-नयी घोषणाएं कर लोगों की परेशानी बढ़ाई जा रही है. नोटबंदी से कृषक वर्ग िदक्कतें झेल रहा है. साक्षर नहीं होने के कारण चीजों को समझने में उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इससे िनस्संदेह कृषि प्रभािवत हो रही है. आम जनता की परेशानी को देख राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी के िवरोध में जब उठायी तो उसे दबाने के िलये मोदी सरकार ने सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर तृणमूल सांसदों को झूठे आरोपों के आधार पर गिरफ्तार कराने लगी. लेिकन दीदी सीबीआई के डर से चुप नहीं होंगी.
मौके पर तृणमूल कांग्रेस नेता अपूर्व मुखर्जी, अमिताभ बनर्जी, पवित्र चटर्जी, सुनील चटर्जी आदि उपस्थितत थे. धरना प्रदर्शन तीन दिनों तक चलेगा.
बांकुड़ा. राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बांकुड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस मचानतला मोड़ पर मोदी हटाओ, देश बचाओ नारे के साथ तीन दिवसीय धरना पर बैठ गई. मौके पर जिला अध्यक्ष अरूप खां, जिला नेता अरूप चक्रवर्ती, महाप्रसाद सेन गुप्ता एवं अन्य नेता समेत काफी संख्या में महिला नेत्री उपस्थित थी. दूसरी ओर, नोटबंदी के खिलाफ बांकुड़ा जिला महिला कांग्रेस ने जिलाशासक को ज्ञापन सौंपने के साथ-साथ मचानतला मोड़ पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका.
आद्रा. नोटबंदी तथा सांसदों को झूठे मामले में गिरफ्तारी के प्रतिवाद में सोमवार को झालदा शहर के बिरसा मोड़ में तृणमूल कांग्रेस ने िवरोध सभा का आयोजन िकया. इस अवसर पर झालदा शहर में मोदी हटाओ, देश बचाओ का नारा लगाते हुये तृणमूल ने रैली िनकाली.
सैकड़ों की तादाद में तृणमूल नेता एवं कार्यकर्ताओं ने इसमें हिस्सा िलया. तृणमूल नेताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने बगैर िकसी योजना के नोटबंदी लागू कर दी. इससे गरीबों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. तृणमूल ने जब इसका प्रतिवाद शुरू िकया तो उसके सांसदों को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री तानाशाह तथा प्रतिहिंसा की राजनीति कर रहे हैं. पार्टी इसका लगातार िवरोध करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें