28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननि तकनीकी टीम ने की गहन समीक्षा

कड़ी परीक्षा : लोको स्टेडियम में 13 से शुरू हो रहे सांसद मेले के आयोजन के हर पहलू की जांच केंद्रीय राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रिय की पहल पर आयोजित सांसद मेले को अनुमति देने से पहले नगर निगम की तकनीकी टीम ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर आयोजकों से सभी अद्यतन जानकारी ली. […]

कड़ी परीक्षा : लोको स्टेडियम में 13 से शुरू हो रहे सांसद मेले के आयोजन के हर पहलू की जांच
केंद्रीय राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रिय की पहल पर आयोजित सांसद मेले को अनुमति देने से पहले नगर निगम की तकनीकी टीम ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर आयोजकों से सभी अद्यतन जानकारी ली. मेले की अनुमति को लेकर अंतिम निर्णय हाइ लेबल कमेटी को लेना है.
आसनसोल : स्थानीय लोको स्टेडियम में आगामी 13 जनवरी से आयोजित होने वाले सांसद मेले में चल रही तैयारियों का आसनसोल नगर निगम की तकनीकी टीम ने अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल के नेतृत्व में निरीक्षण किया. कमेटी सदस्यों में निगम के अधीक्षण अभियंता श्री मंडल, निगम के कानूनी सलाहकार रवि उल इस्लाम, सेनिटरी इंस्पेक्टर सुशांत घोष, कृष्ण प्रसन्न घोष, प्रबल बोस आदि शामिल थे.
अधीक्षण अभियंता श्री मंडल ने मेले के आयोजन के दायित्व में रहे भाजपा के प्रशांत चक्रवर्ती से आयोजन स्थलों में आवंटित स्टॉलों की व्यवस्था, स्टॉलों की कतारें, स्टॉलों के बीच छोडे गये स्थान, आपात स्थिति में मेला परिसर तक फायर ब्रिगेड के प्रवेश और निकासी के लिए की गयी व्यवस्था, मेला परिसर में लाइटों की व्यवस्था, साधारण सुरक्षा व्यवस्था, सेफ्टी, पेयजल की व्यवस्था, सफाई, मेले स्थल तक लोगों के पहुंचने की व्यवस्था, मेले के प्रवेश और निकासी द्वार, जन साधारण के लिए टॉयलेट एवं प्रसाधनों की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. उन्होंने आयोजक मंडली से मेले के आयोजन को लेकर विभिन्न संस्थानों से प्राप्त अनुमति पत्र, मेले का नक्शा आदि के बारे में पूछताछ की और नक्शे की एक कॉपी ली.
उन्होंने लोको स्टेडियम की बाउंड्री से सटी नालियों से गंदे जल की निकासी, मेले के स्टॉलों से गंदगी और पानी के निकासी व्यवस्था, वहां मौजूद पेयजल टंकी से स्टॉलों तक पेय जल की सप्लाइ व्यवस्था, मेला परिसर में लाइट की व्यवस्था का निरीक्षण किया. मेले के दौरान वाहनों के लिए आयोजकों द्वारा पार्किग की व्यवस्था के बारे में पूछा. मेले के लिए रेलवे और बस स्टैंड से मेला प्रेमियों के लिए वहां आने तक किसी प्रकार की व्यवस्था की गयी है या नहीं इसकी भी जानकारी ली. मेला परिसर में स्टॉल के स्ट्रर का निर्माण, स्टॉलों के बीच की दूरी, प्रवेश द्वार आदि का निर्माण बनाये गये नक्शे के अनुरूप हो रहा है या नहीं, इसका नक्शे से मिलान किया गया.
अधीक्षण अभियंता श्री मंडल ने कहा कि 13 जनवरी से लोको स्टेडियम में आयोजित होने वाले सांसद मेले के आयोजनों के निरीक्षण के लिए नगर निगम स्तर से गठित तकनीकी टीम ने निर्माण कार्य, अनुमति पत्र, सफाई, पर्याप्त लाइट, पेय जल की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, आपात स्थितियों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए आयोजक मंडली स्तर से की गयी व्यवस्था आदि की जांच की गयी. तकनीकी टीम अपनी रिपोर्ट उच्च स्तरीय कमेटी को सौंपेगी. अनुमति संबंधी अंतिम निर्णय उक्त कमेटी ही लेगी.
भाजपा के प्रशांत चक्रवर्ती, आसनसोल जिला उपाध्यक्ष एके पोद्दार एवं मिठू घांटी, पार्षद सह जिला सचिव भृगु ठाकुर, आशिष ठक्कर, बाराबानी ब्लॉक अध्यक्ष अरिजीत राय, अजय कुश्वाहा, प्रमोद विश्वकर्मा, राजेश तिवारी, राम इकबाल सिंह आदि ने कहा कि सांसद मेले के आयोजन की अनुमति के लिए नगर निगम को आवेदन पत्र दिया गया था. तकनीकी टीम ने निरीक्षण किया है.
जल्द ही रिपोर्ट दी जायेगी. टीम ने जो कागजात मांगे दिये गये, आयोजन संबंधी कइ बातें पूछी गयीं. उन्होंने कहा कि मेला परिसर में चार मोबाइल बायो टायलेट रहेंगे, आपात स्थितियों में फायर ब्रिगेड के मेला परिसर में प्रवेश के लिए 40 फुट का रास्ता छोडा गया है, मेले में प्रवेश और निकासी के लिए तीन गेट रहेंगे, मेले में रेलवे कोआर्डिनेशन कमेटी की ओर से गार्बेज प्रबंधन के तहत सफाई व्यवस्था, पर्याप्त लाइटें, पानी की व्यवस्था रहेगी. 30 सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे मेले की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. सुरक्षा के मददेनजर स्थानीय पुलिस के साथ साथ आरपीएफ तथा जीआरपी की तैनाती की जायेगी.
भाजपा के जिलाध्यक्ष तापस राय ने कहा कि मंडल लोको स्टेडियम में आयोजित होने वाला सांसद मेला एक पायलट प्रोजेक्ट है जिसके आयोजन संबंधित प्रत्येक सूचना सीधे केंद्र को भेजी जा रही है.
भाजपा के आइटी सेक्टर सेल तीन दिवसीय मेले का लगातार लाइव कवर करेगी और इसकी समीक्षा कर पूरा ब्यौरा केंद्र को भेजेगी. जिसमें मेले का प्रचार प्रसार, मेले में जूटने वाले जनसाधारण की भीड, केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे 70 केंद्रीय योजनाओं जनधन योजना, उज्जवला योजना, अटल पेंशनयोजना, बीमा योजना, हाउस लोन, आधार कार्ड, पास पोर्ट के लिए आने वाले आवेदनों की संख्या और कुल कितने आवेदनों का सफलतापूर्वक संपादन होता है, उनकी प्रक्रिया सब की पल पल समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर यह मेला सफल हुआ तो देश भर में सभी संसदीय क्षेत्र में सांसद मेले का आयोजन किया जायेगा. श्री राय ने कहा मेले के आयोजन का उददेश्य केंद्र सरकार द्वारा जनसाधारण के हित में चलाये जा रहे केंद्रिय योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ देश के नागरिकों तक पहुंचाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें