28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संसद चुनाव को लेकर एमजीएम कॉलेज में तनाव

आद्रा. 23 िदसंबर को होने वाले छात्र संसद के चुनाव को लेकर पुरुलिया जिले के अधिकांश कॉलेजों में गहमागहमी शुरू हो गई है. नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. सोमवार को हुड़ा थाना के महात्मा गांधी मेमोिरयल कॉलेज में नामांकन पत्र लेने के दौरान टीएमसीपी तथा अखिल भारतीय िवद्यार्थी परिषद के बीच जमकर झड़प […]

आद्रा. 23 िदसंबर को होने वाले छात्र संसद के चुनाव को लेकर पुरुलिया जिले के अधिकांश कॉलेजों में गहमागहमी शुरू हो गई है. नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. सोमवार को हुड़ा थाना के महात्मा गांधी मेमोिरयल कॉलेज में नामांकन पत्र लेने के दौरान टीएमसीपी तथा अखिल भारतीय िवद्यार्थी परिषद के बीच जमकर झड़प हुई. पुिलस के सामने ही बांस, लाठी, लोहे के रॉड से मारपीट की गई. बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन िकया गया.

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पािरजात िवश्वास की उपस्थिति में तीनों थाना प्रभािरयों एवं कमबैट फोर्स ने पूरे कॉलेज को घेर रखा था. उल्लेखनीय है िक जिला में यह एकमात्र कॉलेज है, जहां वर्ष 2014-15 के छात्र संसद चुनाव में कुल 21 सीटों में से 16 पर एबीवीपी ने जीत हािसल की थी. टीएमसीपी को पांच सीटें मिली थीं. इस वर्ष चुनाव में बाजी मारने के िलये टीएमसीपी हर तरह के हथकंडे अपना रही है. एबीवीपी का आरोप है िक टीएमसीपी के नेता छात्र-छात्राओं को धमकी दे रहे हैं एवं मारपीट भी कर रहे हैं. टीएमसीपी ने इसे बेबुनियाद आरोप बताया है. छात्र संसद चुनाव को देखते हुए कॉलेज में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती को देखकर छात्र-छात्राएं चकित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें