Advertisement
चित्तरंजन स्टेशन पर यात्रियों को नहीं मिला पेयजल
चित्तंरजन. चित्तरंजन स्टेशन परिसर में पेयजल के लिए रेलयात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक, दो तथा तीन में पेयजल के लिए बड़ी संख्या में नल लगे हैं, लेकिन इन नलों से यात्री ट्रेनों के आगमन के समय पानी नहीं मिलता है. मंगलवार को प्लेटफॉर्म संख्या दो पर टाटा दानापुर […]
चित्तंरजन. चित्तरंजन स्टेशन परिसर में पेयजल के लिए रेलयात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक, दो तथा तीन में पेयजल के लिए बड़ी संख्या में नल लगे हैं, लेकिन इन नलों से यात्री ट्रेनों के आगमन के समय पानी नहीं मिलता है. मंगलवार को प्लेटफॉर्म संख्या दो पर टाटा दानापुर तथा प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर सियालदह बरौनी पैंसजर ने एक साथ प्रवेश किया. दोनों ट्रेनों के यात्री पेयजल लेने के लिए स्टेशन पर उतरे.
लेकिन किसी भी नल से पानी नहीं मिलने के कारण उन्हें काफी परेशानी हुयी. उन्होंने कहा कि इस स्टेशन पर अक्सरहां यही स्थिति रहती है. विवशता में स्टॉलों से पानी खरीद कर पीना पड़ता है. चित्तरंजन स्टेशन के अधिकारियों ने कहा कि स्टेशन परिसर में पेयजल की सप्लाइ की जाती है. पानी की बर्बादी रोकने के लिए ट्रेनों के आने के समय सप्लाइ खोली जाती है.
मंगलवार को संभवत: कुछ परेशानी हुयी होगी.
अवैध कोयला लदे दो ट्रक जब्त: आसनसोल. आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत कल्ला के सतपुकुडिया ग्राम स्थित मैदान से सोमवार की देर रात नॉर्थ थाना पुलिस ने छापामारी कर दो ट्रकों पर लदा अवैध कोयला जब्त किया. पुलिस ट्रकों को नॉर्थ थाना परिसर ले आयी. नॉर्थ थाना प्रभारी असीत मजूमदार ने कहा कि छापामारी कर कोयला जब्त किया गया. किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. स्थानीय सूत्रों ने कहा कि परीरा ओसीपी से रात के अंधेरे और ठंढ के मौसम का लाभ उठाकर व्यापक स्तर पर कोयले की चोरी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement