माकपा, कांग्रेस को हो गया सफाया, भाजपा से मिल सकती है चुनौती
हरिपुर : पांडेश्वर प्रखंड के बहुला अंचल तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में बहुला ग्राम पंचायत के विकासमूलक कार्य के िलये बूथ कमिटी स्तर से सभा आयोिजत की गई. इसमें बहुला ग्राम पंचायत की 21 बूथ कमिटियों के सदस्य शामिल थे. बैठक में अंचल कमिटी के अध्यक्ष सपन मंडल, युवा नेता वीर बहादुर सिंह, िवरोधी दल के नेता िवनोद िमस्त्री तथा पंचायत सदस्य राम लाल टुडू, रोशन खातून, गुलाबी देवी पासवान, सरिता भुइयां, चंचला बाउरी, नीलेश कुंडू आिद मौजूद थे.
अंचल अध्यक्ष सपन मंडल ने बूथ कमिटी के सदस्यों से कहा िक वे अपने-अपने बूथ और पाड़ा से 10- 10 कामों का विवरण अंचल कार्यालय में जमा करें तािक पंचायत चुनाव के पहले शेष विकासमूलक कार्यों को िक्रयान्वित िकया जा सके.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आदेश है िक गांव-गांव और पाड़ा मोहल्ला में विकास कार्य िकया जाये. वीरबहादुर िसंह ने कहा िक यदि विकास कार्य नहीं हुआ तो आने वाले पंचायत चुनाव में जनता वोट नहीं देगी. इसलिये सबसे पहले विकास करना जरूरी है. िवरोधी माकपा और कांग्रेस का धीरे-धीरे सफाया हो रहा है लेिकन आने वाले समय में भाजपा से चुनौती िमलने वाली है. इसलिए पहले विकास का काम करें उसके बाद ही उनके पास वोट मांगने जायें.