Advertisement
अगले माह से मिनी बस परिचालन बंद करने का अल्टीमेटम
नगर निगम आयुक्त को अपनी समस्याओ ंसे अवगत कराया बस मालिकों ने बसों के आगे-आगे टोटो, ऑटो चलने से नहीं मिल रहे पर्याप्त संख्या में यात्री आसनसोल. आसनसोल के मिनी बस मालिकों ने नगर निगम आयुक्त कार्यालय में निगम आयुक्त प्रलय राय चौधरी से मुलाकात की तथा उन्हें शहर के मिनी बस रूटों पर टोटो […]
नगर निगम आयुक्त को अपनी समस्याओ ंसे अवगत कराया बस मालिकों ने
बसों के आगे-आगे टोटो, ऑटो चलने से नहीं मिल रहे पर्याप्त संख्या में यात्री
आसनसोल. आसनसोल के मिनी बस मालिकों ने नगर निगम आयुक्त कार्यालय में निगम आयुक्त प्रलय राय चौधरी से मुलाकात की तथा उन्हें शहर के मिनी बस रूटों पर टोटो वाहनों की बढती संख्या से होने वाली असुविधाओं से अवगत कराया. उन्होंने इस दिशा में पहल करने की मांग की.
मिनी बस मालिकों ने कहा कि शहर में 400 मिनी बस और तीन सौ बडी बसें परिचालित होती हैं. मिनी बस परिचालन की रूटों में टोटो और ऑटो वाहनों की भरमार है. उन्होंने आरोप लगाया कि टोटो व ऑटो चालक बसों के आगे आगे चलते हैं और उनके यात्री अपने वाहनों में बैठा लेते हैं. जिससे मिनी बस और बड़ी बसों को पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं.
आसनसोल बस एसोसिएशन के सचिव प्रकाश चंद्र मंडल ने कहा कि इससे पहले जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन से भी एसोसिएशन सदस्यों ने बैठक की थी. बैठक में टोटो और ऑटो चालकों के अलग रूट निर्धारित करने पर सहमति बनी थी. निर्धारित किया गया था कि शहर के जिन इंटेरियर रूटों पर मिनी बसों की संख्या कम है या पर्याप्त नहीं है उन रूटों पर टोटो और ऑटो वाहन चलेंगे.
परंतु टोटो चालक इनकी अवहेलना कर मिनी बसों के रूट पर वाहन चला रहे हैं. नये निर्देश के तहत बसों में स्पीड चेकर लगाने को कहा जा रहा है जिसकी कीमत आठ हजार रूपये है. यह बस मालिकों के लिए एक अतिरिक्त खर्च है. उन्होंने कहा कि अब तक 37 बार बैठक हो चूकी है बैठकों में निर्णय लिये जाते हैं पर उन पर अमल नहीं किया जाता है. मिनी बस और बड़ी बस मालिक अब बसों के परिचालन में सक्षम नहीं हैं. टोटो वाहन चालकों के पास कोई लाइसेंस नहीं है वो ट्रॉफिक नियम नहीं मानते हैं.मनमाने ढंग से वाहनों को चलाते हैं. अगर मामले में प्रशासनिक स्तर से हस्तक्षेप कर स्थिति में सुधार नहीं किया जाता तो दिसंबर प्रथम सप्ताह के बाद कभी भी बसों का परिचालन बंद करने पर विवश होंगे.
निगम आयुक्त श्री राय चौधरी ने कहा कि आसनसोल, रानीगंज, जामुडिया, कुल्टी अंचलों में चलने वाले टोटो वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए कुछ दिन पहले नगर निगम स्तर से इन वाहनों को अस्थायी पहचान संख्या आवंटित की गयी थी. टोटो वाहनों के अलग से रूट निर्धारित करने के संबंध में सरकार के स्तर से एक दिशा निर्देश आया है जिसके तहत राष्ट्रीय राजमार्गो, और शहर के अंदरूनी रूटों पर टोटो और ऑटो वाहनों को चलने नहीं दिया जायेगा. जल्द ही पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें राष्ट्रीय राजमार्गो पर टोटो ऑटो के परिचालन पर रोक लगाने को कहा जायेगा.
इसके साथ ही एक कमेटी गठित की जायेगी जिसमें नगर निगम के दो प्रतिनिधि, मोटर वेहिकल के अधिकारी, ट्रेड यूनियन के नेता और बस मालिक रहेंगे. जो बैठक कर टोटो वाहनों के रूट निर्धारित करेंगे और इसे राज्य सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. टोटो और ऑटो वाहनों को गलियों में जहां बसें न चलती हों वहां चलाये जाने की स्वीकृति दी जायेगी.अवसर पर निगम सचिव प्रलय सरकार, मेयर परिषद सदस्य पूर्ण शशि राय, मिनी बस और बड़ी बसों के मालिक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement