Advertisement
इसीएल मुख्यालय पर अधिकार कर्मियों ने किया प्रदर्शन
सांकतोड़िया : बोनस तथा राष्ट्रीय छुट्टी की बकाये राशि के भुगतान की मांग के समर्थन में इसीएल आसनसोल दुर्गापुर ठेका श्रमिक अधिकार यूनियन के बैनर तले ठेका श्रमिकों ने गुरुवार को इसीएल मुख्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. बाद में यूनियन के शिष्टमंडल ने विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन कंपनी के कार्मिक निदेशक केएस पात्र […]
सांकतोड़िया : बोनस तथा राष्ट्रीय छुट्टी की बकाये राशि के भुगतान की मांग के समर्थन में इसीएल आसनसोल दुर्गापुर ठेका श्रमिक अधिकार यूनियन के बैनर तले ठेका श्रमिकों ने गुरुवार को इसीएल मुख्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. बाद में यूनियन के शिष्टमंडल ने विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन कंपनी के कार्मिक निदेशक केएस पात्र को सौंपा. मौके पर यूनियन नेता हृदय पाल, रमजान खान, सुरेश बाउरी आदि उपस्थित थे.
नेतृत्व कर रही यूनियन की संयुक्त सचिव सुदीप्ता पाल ने कहा कि इसीएल के सुरक्षा विभाग में कार्य कर रहे निजी सुरक्षा कर्मियों को वर्ष 2012 से ही बोनस राशि का भुगतान नहीं किया गया है.
इस मामले में क्षेत्रीय श्रमायुक्त के समक्ष भी याचिका दायर की गयी थी. इसी तरह राष्ट्रीय छुट्टी का भी भुगतान नहीं किया गया है. बार-बार ज्ञापन तथा आंदोलन के बाद भी प्रबंधन इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि इन ठेका श्रमिकों की राशि का भुगतान करना ही होगा. उन्होंने कहा कि बिना आंदोलन किये श्रमिकों को कोई अधिकार नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि कंपनी के स्थायी श्रमिकों के दुर्गापूजा बोनस का भुगतान पूजा शुरू होने से पहले ही कर दिया जाता है. लेकिन ठेका श्रमिकों के प्रति उदासीनता रहती है. इनके पारिवारिक सदस्य कभी भी पूरे उत्साह से पूजा नहीं मना पाते हैं.
इसीएल प्रबंधन ने पूजा बोनस भुगतान पर सहमति जतायी थी. लेकिन निर्धारित तिथि के बाद भी इनका भुगतान नहीं हो सका. बाध्य होकर कंपनी मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी को बीआइएफआर से निकालने में ठेका श्रमिकों की निर्णायक भूमिका रही है. लेकिन कंपनी प्रबंधन के स्तर से वे ही सबसे अधिक उपेक्षित हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी में 2268 ठेका श्रमिक सुरक्षा विभाग में सेवारत हैं. इन्हें इनके हक की राशि का भुगतान करना ही होगा. यूनियन शिष्टमंडल को कार्मिक विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि इनके बोनस भुगतान की प्रक्रिया चल रही है. शीघ्र ही भुगतान किया जायेगा.
आसनसोल स्टेशन परिसर में शिशु की मौत: आसनसोल. छत्तीसगढ निवासी राम श्रीवाश के एक माह केु शिशु ओम श्रीवाश की मौत गुरुवार को आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर हो गयी. राम श्रीवाश अपनी पत्नी व एक माह के बच्चे के साथ कोलकाता से छतीसगढ़ जा रहे थे.
आसनसोल में उन्हें ट्रेन बदलनी थी. आसनसोल स्टेशन परिसर में अचानक बच्चे की सांस फुलने लगा तत्काल स्टेशन अधिकारियों को सूचना दी गई जिनके सहयोग से रेलवे के चिकित्सकों ने बच्चे की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.आसनसोल जीआरपी ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement