27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डब्ल्यूसीएल के सीएमडी आरआर मिश्र को प्रभार

आसनसोल : वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र (आरआर मिश्र) ने बुधवार को इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया. इस आशय का आदेश मंगलवार को कोल इंडिया लिमिटेड के स्तर से जारी किया गया था. इसके पहले सीआइएल के वित्त […]

आसनसोल : वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र (आरआर मिश्र) ने बुधवार को इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया. इस आशय का आदेश मंगलवार को कोल इंडिया लिमिटेड के स्तर से जारी किया गया था. इसके पहले सीआइएल के वित्त निदेशक चंदन कुमार दे के पास कंपनी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार था. श्री मिश्र को इसीएल में ऑफिसर ऑन स्पेशल डय़ूटी पर कार्य करने का अनुभव रहा है.
जियोलॉजी से स्नातकोत्तर की शिक्षा हासिल करने के बाद उन्होंने पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रीयल रीलेशन्स में पोस्ट ग्रेज्यूएट डिप्लोमा हासिल किया. कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी सेंटल माइन्स प्लानिंग एंड डिजाइन इन्सच्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआइएल) में उन्होंने पहली बार योगदान किया. इसके बाद उनका तबादला नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (सिंगरौली) में हुआ. वहां से उन्हें सीआइएल मुख्यालय कोलकाता में स्थानान्तरित किया गया.
वहां बेहतर कार्य करने के बाद उन्हें इसीएल में ऑफिसर ऑन स्पेशल डय़ूटी के पद पर भेजा गया. वर्षो यहां सेवा करन ेके बाद वे पुन: सीएमपीडीआइएल में लौटे. इस बार उन्होंने कार्मिक व प्रशासनिक विभाग प्रमुख क ेपद पर योगदान किया. कुछ समय बाद ही वे सीसीएल के कार्मिक निदेशक बने. इसके बाद 11 अक्तूबर, 14 को उन्होंने डब्ल्यूसीएल के सीएमडी पद पर योगदान किया. कार्मिक, मानव संसाधन विकास आदि विभाग में उनका तीन दशकों से अधिक समय का अनुभव रहा है. उन्होंने विभिन्न कोयला कंपनियों में कार्य किया है तथा उनका अनुभव काफी बेहतर रहा है.
यही कारण है कि उन्हें सीआइएल के निदेशक बोर्ड में स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. उन्होंने आइआइसीएम (रांची) तथा चाइना कोल इंफॉरर्मेशन इन्सच्यूट की ओर से आयोजित एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम में चीन में भाग लिया था. आइआइपीए के द्वारा संचालित प्रोग्राम में वे फ्रांस तथा चीन का दौरा वर्ष 2014 में कर चुके हैं. उन्हें वर्ष 2012 तथा 2013 में मोस्ट पावरफुल एचआर प्रोफेशनल ऑफ इंडिया तथा आइएमइ एचआर लीडरशईप अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. वे टीम निर्माण तथा बेहतर रणनीति बनाने के लिए जाने जाते हैं.
क्यों मिला अतिरिक्त प्रभार सीएमडी का
इसीएल के तत्कालीन सीएमडी राकेश सिन्हा के बाद नये सीएमडी पद के लिए सेलेक्शन बोर्ड ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज (एसबीपीइ) ने तत्कालीन तकनीकी निदेशक (ऑपरेशन) सुब्रत चक्रवर्ती के नाम की अनुशंसा की थी.
श्री सिन्हा के सेवा निवृत्त होने के बाद भी श्री चक्रवर्ती को इस पर योगदान करने का पत्र जारी नहीं हुआ. उन्होंने कोलकाता हाइ कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की. अभी भी यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इस कारण इसीएल के स्थायी सीएमडी की नियुक्ति का मामला लटका हुआ है. इस स्थिति में सीआइएल के वित्त निदेशक सीके दे को इसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार पहली जून, 2015 को दिया गया. श्री दे पहली फरवरी, 2013 से 28 फरवरी, 2015 तक इसीएल के वित्त निदेशक रहे थे. एक मार्च, 2015 को उनकी प्रोन्नति सीआइएल के वित्त निदेशक पद पर हो गयी थी. इसके बाद तत्कालीन सीएमडी श्री सिन्हा के रिटायर होने के बाद इन्हें ही अतिरिक्त प्रभार मिल गया. तबसे वे ही कंपनी का संचालन कर रहे थे.
नागपुर से फैक्स से किया योगदान
बीते 22 नवंबर को सीआइएल के महाप्रबंधक (कार्मिक) विजय स्वरूप ने नया आदेश जारी किया. पत्र में कहा गया है कि कोयला मंत्रलय के सचिव के द्वारा जारी पत्र के आलोक में डब्ल्यूसीएल के सीएमडी श्री मिश्र को तत्काल प्रभाव से इसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है.
उन्होंने कहा कि प्रभार की अवधि छह माह, नये सीएमडी की नियुक्ति या अगले आदेश तक होगी. इस आदेश के जारी होने के बाद श्री मिश्र ने बुदवार को डब्ल्यूसीएल मुख्यालय नागपुर से ही फैक्स के माध्यम से इस पद पर अपना योगदान किया. इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कंपनी के मुद्दे पर बातचीत की. संभवत: 28 नवंबर को वे इसीएल मुख्यालय आयेंगे. हांलाकि उनके आगमन की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें