Advertisement
वार्ड 15 के कई इलाके सुविधाविहीन
आसनसोल. वार्ड संख्या 15 अंतर्गत कोडापाडा, बोरिंगधौडा, क्रिश्चियन धौडा के आदिवासी बहुल इलाकों में कम्यूनिटी भवन, कम्यूनिटी हॉल न होने को लेकर स्थानीय लोगों के बीच भारी आक्रोश है. कोडापाडा निवासी सुनील हेम्ब्रम, देबू मरांडी, बोरींगधौड़ा निवासी राजू किस्कू तथा संतोष बास्की ने कहा कि उनके इलाके में स्ट्रीट लाइट नहीं है. इलाके में एक […]
आसनसोल. वार्ड संख्या 15 अंतर्गत कोडापाडा, बोरिंगधौडा, क्रिश्चियन धौडा के आदिवासी बहुल इलाकों में कम्यूनिटी भवन, कम्यूनिटी हॉल न होने को लेकर स्थानीय लोगों के बीच भारी आक्रोश है. कोडापाडा निवासी सुनील हेम्ब्रम, देबू मरांडी, बोरींगधौड़ा निवासी राजू किस्कू तथा संतोष बास्की ने कहा कि उनके इलाके में स्ट्रीट लाइट नहीं है. इलाके में एक भी कम्युनिटी हॉल और कम्यूनिटी टॉयलेट नहीं है.
जिससे शादी ब्याह और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों पर लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पडता है. क्रिश्चियन धौडा के लिलू तथा सुबोध टूडू ने कहा कि उत्तर धदका, ब्लू फैक्टरी मोड से रोजाना सौ से दो सौ लोग जिनमें स्टूडेंट और कर्मी शामिल हैं, आसनसोल शहर के लिए बस पकडते हैं परंतु यहां एक भी बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को बरसात में दिक्कत होती है. लोग जहां तहां से बस रूकवाते हैं सबसे ज्यादा दिक्कत छोटे छोटे स्टूडेंटस को होती है. स्थानीय लोगों ने कहा कि स्थानीय पार्षद सह मेयर परिषद सदस्य श्याम सोरेन से भी कइ बार बुनियादी सुविधाओं की मांग की गयी परंतु उन्होंने भी जल्द काम होने का आश्वासन दिया. श्री सोरेन ने कहा कि इलाके में लाइट, पानी, रास्ता आदि बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. जल्द ही काम आरंभ किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement