Advertisement
जयरामबाटी में पशु आहार उत्पादक प्लांट का उद्घाटन
बीस करोड़ की लागत से रोजाना दो सौ टन आहार का होगा उत्पादन दूध का उत्पादन हो जायेगा दोगुना, संबंधित किसानों को भारी लाभ बांकुड़ा : इंडिया डेयरी फीड्स प्राइवेट लिमिटेड तथा अमुल डेयरी (काइरा डिस्ट्रिकट कोऑपेरेटिव मिल्क प्रोडुसर्स यूनियन लिमिटेड) के संयुक्त प्रयास से बीस करोड़ रुपये की लागत से जिले के जयरामबाटी में […]
बीस करोड़ की लागत से रोजाना दो सौ टन आहार का होगा उत्पादन
दूध का उत्पादन हो जायेगा दोगुना, संबंधित किसानों को भारी लाभ
बांकुड़ा : इंडिया डेयरी फीड्स प्राइवेट लिमिटेड तथा अमुल डेयरी (काइरा डिस्ट्रिकट कोऑपेरेटिव मिल्क प्रोडुसर्स यूनियन लिमिटेड) के संयुक्त प्रयास से बीस करोड़ रुपये की लागत से जिले के जयरामबाटी में राज्य के पहले गैरसरकारी पशु आहार उत्पादन केंद्र का उद्घाटन अमुल के प्रबंध निदेशक डा. के रत्नम ने किया. पांच एकड़ जमीन पर यह प्लांट लगाया गया है. इससे किसानो को लाभ मिलेगा. साथ ही दुध का उत्पादन भी दोगुना हो जायेगा, क्योंकि प्लांट के जरिये जो पशु आहार का उत्पादन होगा, वह उच्च स्तर का होगा. कंपनी के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्लांट में रोजाना दो सौ टन पशु आहार का उत्पादन होगा. इसकी स्थापना अमूल के निर्देशानुसार हुआ है. उत्पादित आहार की सप्लाइ अमूल को होगी. प्रबंध निदेशक डॉ रत्नम ने कहा कि राज्य के हर घर तक परिसेवा पहुंचाने का लक्ष्य है.
इससे कृषकों को सुविधा होगी, पशु आहार की क्वालिटी मेंटेन की जायेगी. प्रोडक्सन भी ज्यादा होगा. उन्होंने कहा कि देश के पूर्वी क्षेत्न मे कंपनी की गतिविधियों को विस्तार दिया जायेगा. इंडिया डेयरी फीड्स प्राइवेट लिमिटेड के महानिदेशक अनिर्वाण नाथ ने कहा कि प्लांट स्थापित होने के बाद दूध के उत्पादन में वृद्धि होगी. किसानो को भी मुनाफा मिलने की संभावना है. पश्चिम बंगाल राज्य औद्योगिक विकास निगम के माध्यम से सांकराइल फूड पार्क में प्रोजेक्ट लगाने के लिए 17 एकड़ जमीन आवंटित की गयी है. दो सौ करोड़ रुपये की लागत से वहां प्लांट 2018 तक स्थापित हो जायेगा.
कैश समाप्त होने की सूचना पर हंगामा बंकोला में
अंडाल. अंडाल थाना अंतर्गत बंकोला में पंजाब नेशनल बैंक कार्यालयों में गुरुवार को ग्राहकों के साथ बैंक प्रबंधक के साथ काफी विवाद नगदी राशि की कमी को लेकर हुआ. सुबह अबू जहरीर एवं कमाल खान अपनी भाई एवं बेटी की शादी के लिये रुपया निकालने के लिये लाइन में खड़े थे.
अपना टोकन भी ले चुके थे. जब रकम की निकासी का समय आया तो रुपये समाप्त होने की सूचना बैंक प्रबध्ांक ने दी. कई ग्राहकों ने अपना रोष प्रकट किया. जबकि बैंक प्रबंधक ने शुक्रवार को रकम देने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement