22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाकुड़ा की मिठाई दुकानों में हुई जमकर खरीदारी

बांकुड़ा. भाईदूज को बंगाल में भाईफोटा के नाम से जाना जाता है. उत्सव को लेकर बाजारों मे रौनक छाई हुई है. मिठाई दुकानों पर तो पैर रखने की जगह नहीं है. सुबह से ही ग्राहक दुकानों में जुटने लगे. उन्हें डर था िक कहीं पसंदीदा िमठाई हाथ से ना निकल जाये. गुलाब जामुन, रसगुल्ले, संदेश, […]

बांकुड़ा. भाईदूज को बंगाल में भाईफोटा के नाम से जाना जाता है. उत्सव को लेकर बाजारों मे रौनक छाई हुई है. मिठाई दुकानों पर तो पैर रखने की जगह नहीं है. सुबह से ही ग्राहक दुकानों में जुटने लगे. उन्हें डर था िक कहीं पसंदीदा िमठाई हाथ से ना निकल जाये.
गुलाब जामुन, रसगुल्ले, संदेश, चॉकलेट फ्लेवर की मिठाई, मैंगों तथा स्ट्राबेरी के संदेश, तृप्ति संदेश, दिलखुश, बटरस्कॉच, बरफी, मोतीचूर के लड्डू, खीरकदम इत्यादि मिठाइयों से दुकानें सजी हैं. भैरवस्थान, रानीगंज मोड़, मचानतला, रामपुर, बड़ाबाजार, काठजुरीडांगा, रासतला एवं जिले के कंचनपुर, विष्णुपुर, बरजोड़ा, सोनामुखी, छातना, मेजिया इत्यािद इलाकों में सुबह से ही मिठाई की दुकानों में भीड़ दिखी. बड़ी-बड़ी दुकानों में मिठाइयों की खरीदारी के िलये लोगो को पंक्ति में खड़ा होना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें