Advertisement
छठ पूजा को लेकर शिल्पांचल में तैयारी आरंभ
घाटों की सफाई अंतिम चरण में दुर्गापुर. छठ पूजा की तैयारी को लेकर शहर के अधिकतर तालाबों में सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है. कई तालाबों का जल साफ हो चुका है. दुर्गापुर नगर निगम सफाई कर्मियों के सहयोग से तालाब में पड़े कूड़े के ढेर व प्लास्टिक को निकालने का काम कर रहा […]
घाटों की सफाई अंतिम चरण में
दुर्गापुर. छठ पूजा की तैयारी को लेकर शहर के अधिकतर तालाबों में सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है. कई तालाबों का जल साफ हो चुका है. दुर्गापुर नगर निगम सफाई कर्मियों के सहयोग से तालाब में पड़े कूड़े के ढेर व प्लास्टिक को निकालने का काम कर रहा है. कई तालाबों में सफाई कार्य होने के बाद स्थानीय लोग मछली पकड़ रहे हैं.
तालाब के किनारे लगाये गये पौधों के आसपास से घास आदि की भी सफाई भी पूरी हो गई है. दुर्गापुर के कुमार मंगलम पार्क, बेनाचिति स्थित धर्मा तालाब, धंधाबाग तालाब, सुकांतो पल्ली तालाब, सेकेंडरी तालाब, ट्रंक रोड हॉस्टल स्थित शिवमंदिर तालाब आदि जगहों पर छठ पूजा का आयोजन होता है. छठ के मौके पर प्रतिवर्ष बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ होती है. झारखंड, बिहार, ओडिसा, उत्तरप्रदेश के लोंगो के अलावा बंगाली, पंजाबी, गुजराती, मुसलमान और मारवाडी समुदाय के लोग भी कुमार मंगलम पार्क और धर्मा तालाब सहित अन्य छठ घाटों में पूजा करते हैं.
शहर की विभिन्न छठ समितियां शांतिपूर्ण और सौहार्द के वातावरण में छठ पूजा हो इसके लिये प्रत्येक छठ व्रतियों की सूची बनाकर क्र मांक के हिसाब से घाटों का वितरण किया जाता है. इसके अलावा समितियों की ओर से सफाई कार्य, तालाब के चारों ओर विद्युत व्यवस्था व पहुंच पथ पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई जाती हैं.
धर्मा तालाब छठ पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि छठ के लिए अभी से सफाई की जा रही है. छठ व्रती इस घाट पर काफी संख्या में एकत्र होते हैं. इस कारण इस घाट पर भी प्रत्येक साल भीड़ बढ़ रही है.
इसके लिये समुचित इंतजाम समिति की तरफ से की जा रही है. छठ व्रतियों के लिये इस घाट को सजाया जाता है तथा छठ घाट पर संध्या भजन और प्रात: भजन का आयोजन किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement