21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्मल बांग्ला को लेकर पानागढ़ में विशाल जुलूस

कांकसा ग्राम पंचायत िनर्मल घोिषत पानागढ़ : बर्दवान जिले में मिशन निर्मल बांग्ला सफलता के कदम चूम रहा है. डीएम का प्रयास रंग ला रहा है. एक के बाद ब्लॉक व ग्राम पंचायत िनर्मल घोिषत हो रहे हैं. मंगलवार को कांकसा ग्राम पंचायत को भी निर्मल घोषित िकया गया. इस दौरान कांकसा बीडीओ अरविंद विश्वास, […]

कांकसा ग्राम पंचायत िनर्मल घोिषत
पानागढ़ : बर्दवान जिले में मिशन निर्मल बांग्ला सफलता के कदम चूम रहा है. डीएम का प्रयास रंग ला रहा है. एक के बाद ब्लॉक व ग्राम पंचायत िनर्मल घोिषत हो रहे हैं. मंगलवार को कांकसा ग्राम पंचायत को भी निर्मल घोषित िकया गया.
इस दौरान कांकसा बीडीओ अरविंद विश्वास, ज्वाइंट बीडीओ सौकत अली, कांकसा ग्राम पंचायत प्रधान निर्मल कौर, समिति सभापति पूर्णिमा बाउरी, उपसभापति चिनमय मंडल, जिला परिषद सदस्य देवदास बक्शी तथा मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ एम संघमिता आदि उपस्थित थे. सुबह गाजे-बाजे के साथ विशाल पदयात्रा बीडीओ कार्यालय से शुरू की गई. यह पानागढ़ की परिक्रमा करते हुए कांकसा ग्राम पंचायत कार्यालय के पास पहुंची. पदयात्रा में स्कूली छात्र छात्राएं, आइसीडीएस कर्मीगण समेत अन्य सरकारी परियोजनाओं से जुड़े कर्मी उपस्थित थे. हाथों में तख्त व प्रचार स्वरुप बड़े-बड़े बैनर के माध्यम से खुले में शौच न करने को जागरुकता अभियान भी चलाया गया.
कांकसा ब्लॉक में माकपा समर्थित कांकसा ग्राम पंचायत को िनर्मल घोषित किया गया. प्रधान निर्मल कौर ने खुशी प्रकट की है. पदयात्रा में सभी पंचायत सदस्य भी उपस्थित थे. मुख्य अतिथियों व प्रशासनिक अधिकारियों में एइओ इंद्रजीत सरकार, जिला परिषद डेपुटी सेक्रेटरी मानस पांडे आिद उपस्थित थे. सांसद डॉ एस संघमिता ने कहा कि बर्दवान जिले के प्रत्येक ब्लॉक और प्रत्येक ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम के रूप में तैयार करना है. यही हमारा लक्ष्य है.
बर्दवान में भी मिशन निर्मल बंगला का प्रचार
पानागढ़. बर्दवान एक नंबर ब्लॉक के बेलकस ग्राम पंचायत स्थित चांदुल ग्राम में मिशन निर्मल बांग्ला का प्रचार चलाया गया. स्वयं जिला परिषद अध्यक्ष देबू टुडू मुख्य रूप से पदयात्रा में शामिल हुये. इस दौरान खुले में मल त्याग करने के खिलाफ ग्रामीणों को सचेत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें