Advertisement
धान काटने के बाद करें खेसारी की खेती
आचड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय में किसानों को मिला प्रशिक्षण बीजीआइइआइ के तहत एडीए ने दी तेलहन की खेती की जानकारी रुपनारायणपुर : धान की फसल काटने के बाद तत्काल उस जमीन पर खेती करना किसानों के लिये लाभजनक होगा. केंद्र सरकार की परियोजना ब्रीगिंग ग्रीन रिवोल्यूशन इन इस्टर्न इंडिया (बीजीआइइआइ) के तहत सोमवार को आचड़ा […]
आचड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय में किसानों को मिला प्रशिक्षण
बीजीआइइआइ के तहत एडीए ने दी तेलहन की खेती की जानकारी
रुपनारायणपुर : धान की फसल काटने के बाद तत्काल उस जमीन पर खेती करना किसानों के लिये लाभजनक होगा. केंद्र सरकार की परियोजना ब्रीगिंग ग्रीन रिवोल्यूशन इन इस्टर्न इंडिया (बीजीआइइआइ) के तहत सोमवार को आचड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय के हॉल में किसानों को इस मुद्दे पर प्रशिक्षण दिया गया. सहायक निदेशक कृषि (दुर्गापुर) पार्थ घोष, सहायक निदेशक कृषि (बर्दवान) मिलन मंडल, सहायक निदेशक कृषि (रानीगंज) अमलान सरकार, सहायक निदेशक कृषि (सालानपुर) चंदन कोनार आदि ने किसानों को प्रशिक्षण दिया.
सालानपुर पंचायत समिति की अध्यक्ष लिपिका मंडल, आचड़ा ग्राम पंचायत के उपप्रधान हरेराम तिवारी भी उपस्थित थे. सालानपुर प्रखंड के सहायक निदेशक कृषि श्री कोनार ने बताया कि बीजीआरइआइ परियोजना के तहत आचड़ा और हरिसाड़ी मौजा के 192 किसानों के बीच पांच मीट्रिक टन धान बीज का वितरण किया गया था. किसानों को खेती से जोड़े रखने और खेती के जरिये अधिक से अधिक मुनाफा दिलाने, हरित क्रांति को बरकरार रखने के उद्देश्य से किसानों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
सालानपुर प्रखंड में पानी की कमी के कारण यहां बरसात में ही सिर्फ धान की फसल होती है. उसके उपरांत जमीन खाली पड़ी रहती है. उस खाली जमीन में बारहों महीनों फसल उगाए रखने के लिये खेती की नयी तकनीक की जानकारी किसानों को प्रशिक्षण में दी गयी. धान की फसल कटते ही उस जमीन पर खेसारी का बीज छींट देने पर खेसारी की अच्छी फसल होगी. कम पानी में गेहूं , तिलहन और भी अन्य फसलों की खेती की जा सकती है. किसानों के साथ प्रश्नोत्तर का दौर भी चला.
दो युवकों के खिलाफ रंगदारी की शिकायत पुलिस से
आसनसोल. आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत श्रीपुर एरिया के भानोडा वेस्ट ओसीपी में कार्य जारी रखने के लिए स्थानीय युवकों द्वारा रूपये मांगने के विरोध में एस्सार आरआरइ इंटरप्राइज के भानोडा प्रोजेक्ट के प्रभारी काशी साव ने नॉर्थ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. श्री साव ने कहा स्थानीय दो युवक भानोडा ओसीपी में चल रहे कार्य जारी रखने के लिए रूपये देने अन्यथा बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी है. सनद रहे कि इस प्रोजेक्ट में लंबे समयसे विवाद चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement