21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटी-छोटी अभ्युक्तियां देकर बढ़ायें हिंदी का उपयोग

आसनसोल रेल मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न मंडल रेल प्रबंधक एनके सचान ने दिये विभागीय अधिकारियों को टिप्स आसनसोल. आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक एनके सचान की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक गुरुवार को हुई. राजभाषा अधिकारी (प्रभारी) सह विधि अधिकारी आरके तिवारी ने पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों एवं […]

आसनसोल रेल मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
मंडल रेल प्रबंधक एनके सचान ने दिये विभागीय अधिकारियों को टिप्स
आसनसोल. आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक एनके सचान की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक गुरुवार को हुई. राजभाषा अधिकारी (प्रभारी) सह विधि अधिकारी आरके तिवारी ने पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों एवं कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया.
अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री सचान ने कहा कि हिंदी में काम करना सदा ही आसान होता है. वित्तीय सहमति, विधीक्षित, स्वीकृत आदि छोटी-छोटी अभ्युक्तियां देकर अपने विभाग और कर्मियों के बीच अच्छा संदेश दिया जा सकता है. हिंदी में काम करने वालों को प्रोत्साहित भी कर सकते हैं. आधिकारिक स्तर पर प्रयास से कर्मी भी हिंदी के प्रति अपनी ङिाझक दूर कर सकते हैं और वे अंग्रेज़ी के प्रति अतिरिक्त अनुरक्ति से भी बचेंगे.
अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक इसहाक खान ने निर्देश दिया कि हिंदी के आंकड़ों को लेकर भ्रम की स्थिति से बचा जाए और हिंदी में काम की मात्ना को बढ़ाये. अपनी भाषा में काम करने में शर्म और मात्न अंग्रेज़ी में काम करने में गर्व नहीं होना चाहिए. उन्होंने राजभाषा पखवाड़ा 2016 के दौरान विभागों द्वारा प्रस्तुत ‘राजभाषा प्रदर्शनी’ के निरीक्षण रिपोर्ट के दौरान अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकांश शाखा अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी प्राय: हिंदीभाषी हैं या हिंदी का पर्याप्त ज्ञान रखते हैं. इतना ही नहीं, विभागों में भी हिंदी जानने वाले कर्मी कार्यरत हैं. मात्न पहल करने की आवश्यकता है. इनके सहयोग से और उनके छोटे-छोटे प्रयासों से अपने दिनानुदिन के सरकारी काम-काज को हिंदी में आसानी से निपटा सकते हैं. अपनी रु टीन टाइप के पत्नों के मानक टेंप्लेट बना कर भी हिंदी में पत्नाचार की संख्या बढ़ायी जा सकती है.
बैठक में मंडल के शाखा अधिकारियों तथा उनके विभागीय प्रतिनिधि अधिकारियों ने बतौर समिति-सदस्य भाग लिया. राजभाषा अधिकारी श्री तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. राजभाषा विभाग के पुरु षोत्तम कुमार गुप्ता, संजय राउत, सुजीत कुमार, कृष्ण कांत पांडेय आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें