28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्धबिहार में दिखेगी सोनार बांग्ला स्वर्णमयी की झलक

कांसे से बनायी जा रही देवी की प्रतिमा 15 लाख में बन रहा हस्तशिल्प पर आधािरत पंडाल डेंगू से सचेत करने के िलये लगेंगे पोस्टर चतुर्थी के िदन होगा पंडाल का उद्घाटन दुर्गापुर. बुद्धबिहार में सोनार बांग्ला स्वर्णमयी का दृश्य िदखेगा. दुर्गापूजा कमिटी इस थीम को जीवंत बनाने में जुट गई है. पंडाल निर्माण कार्य […]

कांसे से बनायी जा रही देवी की प्रतिमा
15 लाख में बन रहा हस्तशिल्प पर आधािरत पंडाल
डेंगू से सचेत करने के िलये लगेंगे पोस्टर
चतुर्थी के िदन होगा पंडाल का उद्घाटन
दुर्गापुर. बुद्धबिहार में सोनार बांग्ला स्वर्णमयी का दृश्य िदखेगा. दुर्गापूजा कमिटी इस थीम को जीवंत बनाने में जुट गई है. पंडाल निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. कमिटी की 26वीं पूजा में हस्तशिल्प कला का बेजोड़ नमूना देखने को िमलेगा. मुख्यद्वार प्राचीन काल के राजघरानों की तरह बनाया जा रहा है. मुख्यद्वार के दोनों ओर शेर होंगे. इसके बाद कृत्रिम तालाब बन रहा है. हंस, बत्तख इसकी खूबसूरती बढ़ायेंगे. मूर्ति पर खासा ध्यान िदया जा रहा है. देवी की प्रतिमा कांसे से बनाई जा रही है. वजन दो सौ सत्तर किलो से अधिक है.
कमिटी के कोषाध्यक्ष हेमंत घोष ने बताया िक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बांगला को सोनार बांग्ला बनाना चाहती है. इसी के मद्देनजर पंडाल का थीम सोनार बांग्ला स्वर्णमयी है. पूरा पंडाल हस्तशिल्प पर आधारित है. विष्णुपुर, बांकुड़ा के हस्तशिल्प को शामिल किया गया है.
पंडाल बॉस, थर्मोकोल, पेंटिंग से बन रहा है. कारीगर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. बजट 15 लाख है. सुरक्षा के लिहाज से यहां पुलिस प्रशासन, सीसीटीवी कैमरा लगे रहेंगे. डेंगू से सचेत रहने के िलये पूजा प्रांगण में कई पोस्टर भी चिपकाये जायेंगे. पंडाल का उद्घाटन चतुर्थी के पश्चात िकया जायेगा. बुद्धबिहार में हर वर्ष से अधिक श्रद्धालुओं की उपिस्थति का अनुमान लगाया जा रहा है.
उखड़ा में काल्पनिक मंिदर का होगा दीदार
दुर्गापुर. उखड़ा के बच्चपाई मोड़ स्थित जागृति संघ दो लाख बीस हजार के बजट में दक्षिण भारत का काल्पनिक मंिदर तैयार कर 26वीं पूजा को यादगार बनाने में जुटा है. पूजा कमिटी के सदस्य अबू सलेम और दयामय सूत्रधर ने बताया िक वर्ष 1991 में पूजा की शुरुआत बलबीर सिंह और सपन रूज ने क्षेत्र के लोगों के सहयोग से िकया था. उस समय यह छोटे आकार एवं कम बजट मे शुरू की गई थी. समय गुजरने के साथ-साथ बजट बढ़ता गया. इस बार बजट दो लाख बीस हजार है. पंडाल दुर्गापुर के न्यू दीया डेकोरेटर बना रहा है.
बीस कारीगर इसे तैयार करने के िलये दिन-रात काम कर रहा है. लाइिटंग की जिम्मेदारी उखड़ा के आजाद लाइट्स को दी गई है. 70 हजार में िवभिन्न डिजाइन की लाइटें पंडाल व आसपास के क्षेत्र को जगमगायेगी. मूर्ति निर्माण की जिम्मेवारी दुर्गापुर के शिल्पकार राजू मंडल को दी गई है. पंचमी के दिन पूजा पंडाल का उद्घाटन दुर्गापुर महकमा शासक शंख सांतरा, बर्दवान जिला परिषद के कर्माध्यक्ष (कृषि) नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती करेंगे. छह दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोिजत होंगे. चालीस सदस्यों को लेकर नई कमिटी गठित की गई है. अध्यक्ष सुकुमार सिंह, सचिव मदन हलदार और कोषाध्यक्ष सपन रूज को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें