Advertisement
भ्रामक, तथ्यहीन पोस्ट करनेवाले की होगी गिरफ्तारी
मंत्री मलय घटक ने की आलोचना, मेयर जितेंद्र ने कहा: रिजल्ट शीघ्र साइबर क्राइम सेल के अधिकारी जुटे है तकनीकी पहलुओं की जांच में आसनसोल : सोशल मीडिया एवं फेसबुक पर आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी और उपमेयर तबस्सुम आरा के फोटो और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के उद्देश्य से पोस्ट किये गये संदेश […]
मंत्री मलय घटक ने की आलोचना, मेयर जितेंद्र ने कहा: रिजल्ट शीघ्र
साइबर क्राइम सेल के अधिकारी जुटे है तकनीकी पहलुओं की जांच में
आसनसोल : सोशल मीडिया एवं फेसबुक पर आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी और उपमेयर तबस्सुम आरा के फोटो और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के उद्देश्य से पोस्ट किये गये संदेश को लेकर पुलिस कमीश्नरेट के साइबर क्राइम सेल ने अपनी जांच तेज कर दी है. उस पोस्ट को करनेवाले सव्यसाची भट्टाचार्या को दबोचने की रणनीति बनायी जा रही है. सनद रहे कि मेयर श्री तिवारी ने इस संबंध में सोमवार को ही प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. इस मामले में भाजपा बैकफुट पर नजर आने लगी है.
राज्य के श्रम सह विधि व न्यायमंत्री तथा आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से विधायक मलय घटक ने कहा कि यह गंभीर मामला है. शहर व महकमा के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का मौका किसी को भी नहीं दिया जाना चताहिए. जो इसके लिए मुख्य रूप से दोषी हैं. उन्हें क ड़ी से क ड़ी सजा मिलनी ही चाहिए. इस फोटो और संदेश को जिसने सबसे पहले बना कर फएसबुक पर पोस्ट किया, वही असल में इसके लिए मूल रूप से जिम्मेवार है. पुलिस को उसको सामने लाना चाहिए.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि मामले की संमवेदनशीलता को देखते हुए साइबर सेल में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. साइबर सेल के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. मामले में जो लोग शामिल हैं उनके नाम और मामले की सच्चई आसनसोल शहर के निवासियों के सामने आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आसनसोल शहर में विभिन्न समुदायों के बीच मौजूद भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द पूरे राज्य के लिए अनुकरणीय रहा है. इसके कारण ही इसे सिटी ऑफ ब्रदरहुड नाम भी दिया गया है. इसके बाद भी इस सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा, मोहर्रम व महावीरी अखाड़े सभी महत्वपूर्ण है. राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन को निर्णय लेने का अधिकार है. लेकिन कुछ तत्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व आसनसोल नगर निगम के नाम का उल्लेख कर अपना हित साधना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.
आसनसोल शिल्पांचल जिला तृणमूल के अध्यक्ष वी शिवदासन (दासू) ने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग समाज के हित में होना चाहिए. लेकिन समाज में विद्वेष फैलाने, मुख्यमंत्री व मेयर जैसे संवैधानिक पदों का जिक्र कर मनगढ़ंत पोस्ट करना ठीक नहीं हुआ. मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
फेसबुक कमेंट को लेकर आरोपी शंभू शुक्ला द्वारा पोस्ट कमेंट को लेकर सब्यसाची भटटाचार्या का नाम लेने और उसके भाजपा के वरीय नेताओं के साथ करिबी होने के संदर्भ में भाजपा के आसनसोल जिलाध्यक्ष तापस राय ने कहा कि बंगाल में बडी संख्या में लोग भाजपा और उनके वरीय नेताओं से जुड़े हैं. आसनसोल में एक लाख सत्तर हजार नागरिक भाजपा के प्राइमरी कार्यकर्ता हैं. कौन किससे जुडा है यह बताना अभी संभव नहीं है. मामले की जानकारी लेकर बतायी जायेगी कि इस घटना के साथ भाजपा का कोई संबंध है या नहीं.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) जे मर्सी ने कहा कि साइबर सेल में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद साइबर सेल के अधिकारी तकनीकी विंदुओं पर गौर करते हुए मामले की जांच कर रहे हैं. यह जांच की जा रही है कि सबसे पहले उसे सोशल मीडिया पर किसने और कब अपलोड किया था. उस फेसबुक का आइडी का पता लगाया जा रहा है. मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. कई विंदुओं पर जांच की जा रही है. समय लगेगा, अभी तक कोई गिरफतारी नहीं हुई है. जांच परिणामों के बाद मामले में शामिल व्यक्ति की गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement