पानागढ़. कांकसा थाना अंतर्गत मलानदिघी अंचल स्थित पलाशबुनी ग्राम में धान के ढेर में छिपाकर रखे गये छह बम पुलिस ने बरामद िकये. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद ही पलाशबुनी ग्राम स्थित बाबूराम हेमब्रम के घर के अंदर धान के ढेर में पैकेट में छिपाकर रखे गये कुल छह जिंदा बम उद्धार किये गये. घटना के बाद घर का मालिक फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, बाबू राम के घरवालों का कहना है िक उनलोगों को फंसाने के लिये ही किसी अपराधी ने उनके धान के ढेर में बमों को छिपाकर रख दिया था.
गृहवधू की मौत के बाद ससुरालवालों पर प्राथमिकी
बर्दवान. आरामबाग थाना अंतर्गत खड़गोपाल स्थित ससुराल में इला मािलक की अस्वाभािवक मौत हो गई. रायना थाना अंतर्गत बेलखंड की रहने वाली इला के भाई हारु सांतरा ने आरामबाग थाने में ससुरालवालों के खिलाफ पीट-पीटकर मार डालने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इला की 15 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी. उसकी दो बेिटयां हैं.