28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग छात्रों ने अभिजीत से लगायी गुहार

जांच कमेटी से चीफ वार्डेन को हटाने जाने, निष्पक्षता से जांच की मांग कुछ गाजिर्यनों से जांच कमेटी ने की बातचीत, शीघ्र पेश होगी रिपोर्ट आसनसोल : कन्यापुर विवेकानंद सारणी स्थित आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के स्थानीय छात्रों ने बुधवार को पार्षद अभिजीत घटक से मुलाकात कर कॉलेज के स्वागत समारोह कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंटस के […]

जांच कमेटी से चीफ वार्डेन को हटाने जाने, निष्पक्षता से जांच की मांग
कुछ गाजिर्यनों से जांच कमेटी ने की बातचीत, शीघ्र पेश होगी रिपोर्ट
आसनसोल : कन्यापुर विवेकानंद सारणी स्थित आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के स्थानीय छात्रों ने बुधवार को पार्षद अभिजीत घटक से मुलाकात कर कॉलेज के स्वागत समारोह कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंटस के दो गुटों के विवाद की जांच में सहयोग की मांग की. स्टूडेंटस ने श्री घटक से शिकायत करते हुए कहा कि हॉस्टल के स्टूडेंटस स्थानीय स्टूडेंटस को अक्सरहां प्रताड़ित करते हैं, उनहें जीम की सुविधा नहीं दी जाती है.
अकसर स्थानीय स्टूडेंटस के साथ मार पीट की जाती है. उन्होंने कॉलेज द्वारा गठित जांच टीम से हॉस्टल के चीफ वार्डेन अनिमेष उपाध्याय को हटाने की मांग की. छात्रों ने श्री उपाध्याय को हॉस्टल छात्रों को स्थानीय छात्रों से मार पीट के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके जांच टीम में रहते निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती उन्होंने श्री घटक से उसे हटाने की मांग की.
श्री घटक ने कहा कि स्थानीय छात्रों ने हॉस्टल छात्रों द्वारा अकसर मार पीट करने, प्रताडित करने की शिकायत और जांच टीम से अनिमेष उपाध्याय को हटाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि उपाध्याय पर पहले से आरोप लगते आये हैं. प्रिंसिपल श्री तियारी को फोन कर हटाने को कहा है. उन्होंने कहा कि यह कॉलेज का अंदरूनी विवाद है. इसे बैठ कर सुलझाया जाना चाहिए. उन्होने कहा कि कॉलेज में बिहार,झारखंड,यूपी व दूर दराज के राज्यों से छात्र पढने आते हैं. इस घटना से दूसरे राज्यों में कॉलेज के साथ साथ आसनसोल की छवि खराब होगी.
कॉलेज के डीन प्रबंधन आरएन दास ने कहा कि बुधवार को कुछ अभिभावक कॉलेज में आये थे. उनसे जांच कमेटी सदस्यों ने बात की. कमेटी अन्य अभिभावकों से भी बात करेगी.
इसके बाद निर्णय लिया जायेगा. जांच कमेटी से अनिमेष उपाध्याय को हटाने को लेकर उन्होंने कहा कि वे एक जिम्मेवार चीफ वार्डेन हैं. हॉस्टल छात्र उनकी देख रेख में खुद को काफी सुरक्षित महसूस करते हैं.उन्होंने विवाद के दौरान छात्रों को रोकने की कोशिश की थी. हटाये जाने को लेकर उन्होने कहा कि कॉलेज हॉस्टल में प्रथम वर्ष के 250 छात्रों को रखने की क्षमता है. इस दौरान हॉस्टल वार्डेन छात्रों के गलती करने पर डांट डपट करते हैं इसके बाद खराब आचरण, अनुशासनहीन छात्रों को हॉस्टल से हटा दिया जाता है. ये वही हटाये गये छात्र हैं जो अपनी भडास निकालने के लिए उन पर आरोप लगा रहे हैं और जांच कमेटी से बाहर करने को कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट सोंपेंगी उसके बाद निर्णय लिया जायेगा.
भगवान कृष्ण की मनायी गयी छठियारी
बर्नपुर. स्थानीय पुरनिया तालाब स्थित बहृमेश्वरनाथ शिव मंदिर में कृष्ण की छठियारी मनायी गयी. जिसमें स्थानीय महिलाएं तथा युवक शामिल हुए. महिलाओ ने छठियारी के गीत, सोहर गाकर नृत्य किया. मौके पर मंदिर कमेटी के सचिव बलेश्वर यादव, बैचू यादव, राजू प्रसाद, मनेाज यादव, संतोष यादव आदि उपस्थित थे. श्री यादव ने कहा कि कृष्ण जंम के उपरांत उनकी छठियारी मनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें