Advertisement
दो की राष्ट्रीय हड़ताल की रणनीति बनायी जैक ने
तैयारी. इसीएल के सभी क्षेत्रों में आयोजित होंगे संयुक्त कन्वेंशन आसनसोल : केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण, राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता – 10 शीघ्र करने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में आगामी दो सितंबर को प्रस्तावित देशव्यापी राष्ट्रीय औद्योगिक हड़ताल के मुद्दे पर बुधवार को कोलियरी […]
तैयारी. इसीएल के सभी क्षेत्रों में आयोजित होंगे संयुक्त कन्वेंशन
आसनसोल : केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण, राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता – 10 शीघ्र करने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में आगामी दो सितंबर को प्रस्तावित देशव्यापी राष्ट्रीय औद्योगिक हड़ताल के मुद्दे पर बुधवार को कोलियरी मजदूर सभा (सीएमएस) के केंद्रीय कार्यालय में इंटक नेता चंडी बनर्जी की अध्यक्षता में जैक नेताओं की बैठक हुयी. इसमें हड़ताल को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर संयुक्त कन्वेंशन आयोजित करने, श्रमिकों के बीच सघन प्रचार अभियान चलाने तथा सभी यूनियनों को इसके पक्ष में गोलबंद करने का निर्णय लिया गया.
जैक संयोजक व पूर्व सांसद आरसी सिंह ने कहा कि बैठक में वे, एचएमएस ्रे एसके पांडेय, इंटक के आरबी शर्मा, सीटू से विवेक होम चौधरी, जीके श्रीवास्तव, डीडी बनर्जी तथा यूटीयूसी से मनोज दास आदि शामिल थे.
बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी व श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करना बेहद जरूरी है. केंद्रीय सरकार की नीतियां सार्वजनिक क्षेत्र को कमजोर कर निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को बढ़ावा देनेवाली है. इस कारण इसके खिलाफ हड़ताल को सफल बनाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जैक के बाहर की सभी यूनियनों व क्रॉफ्ट यूनियनों के साथ इस मुद्दे पर पहले चरण की बैठक हो चुकी है.
उन्होंने भी हड़ताल में शामिल होने पर सहमति जतायी थी. अब आगामी 10 अगस्त को सीएमएस के केंद्रीय कार्यालय में सभी यूनियनों की संयुक्त बैठक होगी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में आइएनटीटीयूसी को भी आमंत्रित किया जायेगा. इसके नेता भी केंद्र सरकार की इन नीतियों का विरोध करते रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए सघन प्रचार अभियान चलाने तथा अधिक से अधिक श्रमिकों व आम जनता को इसके पक्ष में गोलबंद करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए पोस्टर, बैनर व पर्चे वितरण करने पर सहमति बनी. विभिन्न यूनियनों ने अपने स्तर से पहले ही इस हड़ताल के समर्थन में आंदोलन चलाया है. इसके बाद संयुक्त रुप से प्रचार अभियान चलाया जायेगा.
श्री सिंह ने कहा कि जैक के स्तर से इसीएल के सभी क्षेत्रों में सभी यूनियनों का संयुक्त कन्वेंशन आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि आगामी आठ अगस्त को राजमहल क्षेत्र में, 14 अगस्त को बंकोला में संयुक्त कन्वेंशन होगा तथा इसमें बंकोला, पांडेश्वर व झांझरा क्षेत्र की सभी यूनियनों के क्षेत्रीय व कोलियरी स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे.
16 अगस्त को केंदा, सोनपुर बाजारी, जेके रोपवे व काजोड़ा क्षेत्र का संयुक्त कन्वेंशन बहुला में तथा इसी दिन कुनुस्तोड़िया क्षेत्र का संयुक्त कन्वेंशन बांसरा में आयोजित किया जायेगा. आगामी 17 अगस्त को सोदपुर क्षेत्र, मुख्यालय, सोदपुर वर्कशॉप, नियामतपुर वर्कशॉप तथा केंद्रीय अस्पताल का संयुक्त कन्वेंशन चिनाकु ड़ी तीन नंबर कोलियरी में होगा.
20 अगस्त को सतग्राम व श्रीपुर क्षेत्र का संयुक्त कन्वेंशन बोगड़ा में तथा सालानपुर क्षेत्र का संयुक्त कन्वेंशन बनजेमारी कोलियरी में आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि एसपी माइन्स क्षेत्र तथा मुगमा क्षेत्र में संयुक्त कन्वेंशन की तिथि बाद में घोषित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement