28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म, हत्या मामले का उद्भेदन

बड़ी सफलता. आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में पुलिस ने मांगा था दस दिनों का रिमांड, मांगी गयी केस डायरी पुलिस का दावा: आरोपी ने स्वीकार की इसमें अपनी संलिप्तता आसनसोल / रुपनारायणपुर : सालानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सामडी राधाबल्लभपुर इलाके में छह वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले में पुलिस […]

बड़ी सफलता. आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

पुलिस ने मांगा था दस दिनों का रिमांड, मांगी गयी केस डायरी
पुलिस का दावा: आरोपी ने स्वीकार की इसमें अपनी संलिप्तता
आसनसोल / रुपनारायणपुर : सालानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सामडी राधाबल्लभपुर इलाके में छह वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले में पुलिस ने स्थानीय युवक भूषण कुमार चौहान को गिरफ्तार कर शुक्रवार को आसनसोल न्यायालय में पेश किया. पुलिस ने दस दिनों के रिमांड की मांग की. अदालत ने मामले में पुलिस को शनिवार केश डायरी (सीडी) पेश करने को कहा जिसके उपरांत ही रिमांड पर भेजने का निर्णय स्थगित रखकर आरोपी को जेल हिरासत में भेज दिया.
एडीसीपी (वेस्ट) विश्वजीत महतो ने बताया कि बिहार राज्य के सीवान जिला के निवासी सुरेंद्र सिंह राधा बल्लभपुर इलाके में खटाल चलाते हैं. उनकी बड़ी बेटी की एक मात्र पुत्री उनके साथ ही रहती थी. बड़ी बेटी का निधन बच्ची को जन्म देने के कुछ घंटों बाद ही हो गया था. जन्म से ही यह बच्ची श्री सिंह के पास ही थी. बच्ची राधाबल्लभपुर शिशु शिक्षा केंद्र में कक्षा एक में पढती थी. सोमवार को वह घर से स्कूल गयी और स्कूल से लापता हो गयी. उसकी नानी रमांती देवी ने अपहरण का मामला सालानपुर थाने में दर्ज कराया था. श्री सिंह के घर के पास ही एक परितक्त आवास में गुरुवार की रात स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बोरे में बंद बच्ची का शव बरामद किया. मामले में पुछताछ के लिए पुलिस ने शुक्रवार को रमांती देवी , उनके भ्ैासूर रामजनम सिंह और उनके पड़ोसी भूषण कुमार चौहान को हिरासत में लिया था. पुछताछ के बाद रमांती देवी और रामजनम सिंह को पुलिस ने छोड़ दिया.
उन्होंने कहा कि भूषण के साथ कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया. उसने बताया कि बच्ची के साथ पहले वह दुष्कर्म किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या की. हत्या के बाद शव को बोरे में बांध कर उसी परितक्त आवास में छोड़ दिया जहां बच्ची के दुश्कर्म कर हत्या की गयी थी. भूषण सुरेंद्र सिंह के बगल वाले आवास में अपने जीजा लूछू चौहान के साथ रहता था और अवैध कोयला का कारोबार करता है. यह भी सामने आयी है कि शक्तिवर्धक दवा का वह सेवन करता था.
सुत्रों ने कहा कि पुलिस के दिये गये साक्ष्य को महकमा कोर्ट ने पर्याप्त नहीं माना तथा इतने संगीन जुर्म के आरोपी को रिमांड देने से पहले केस डायरी की मांग कर दी. अब पुलिस को जांच के क्रम में मिले साक्ष्यों को सामने रखना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें