19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन, समाज के पहलू उजाकर करता नाटक

आसनसोल : पूर्व रेलवे के प्रधान कार्यालय में होने वाली क्षेत्रीय रेलवे स्तर पर हिंदी नाट्य प्रतियोगिता-2016 के परिप्रेक्ष्य में अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी इसहाक खान की अध्यक्षता में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में ‘मंडल स्तरीय हिंदी नाट्य प्रतियोगिता-2016’ का आयोजन किया गया. इसमें तीन प्रतिभागी टीमों ने नाटकों की […]

आसनसोल : पूर्व रेलवे के प्रधान कार्यालय में होने वाली क्षेत्रीय रेलवे स्तर पर हिंदी नाट्य प्रतियोगिता-2016 के परिप्रेक्ष्य में अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी इसहाक खान की अध्यक्षता में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में ‘मंडल स्तरीय हिंदी नाट्य प्रतियोगिता-2016’ का आयोजन किया गया. इसमें तीन प्रतिभागी टीमों ने नाटकों की प्रस्तुति की.
लिपिक सुधाकर कोनार के निदेशन में मंचित नाटक ‘स्वच्छ भारत : सुंदर भारत’ के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि रेलवे स्टेशन हो या बस स्टैंड, नदी हो या अन्य कोई स्थान कहीं भी स्थान, गंदगी नहीं फैलानी चाहिए. इससे न केवल वातावरण दूषित होता है, बल्किवापस हमें ही स्वास्थ्य, धन आदि की क्षति होती है. इसके बाद नाटक ‘तिरंगा’ की भव्य प्रस्तुति की गयी.
इसका निदेशन वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल)अंडाल स्थित डीजल प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक जनार्दन बर्मन ने किया. इस नाटक में प्रतीकात्मक रूप से भारत माता के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया गया कि दिखावे के लिए ‘हम सब एक हैं, हम सब आपस में भाई-भाई है’ का नारा लगाते रहेंगे और अपनी क्षुद्र स्वार्थों के लिए एक-दूसरे से लड़ते रहेंगे, तो देश कभी भी महान व एकजुट नहीं रह सकता, इसके लिए सही अर्थों में भारत माता की संतान बनकर रहना होगा.
इसी क्र म में किसानों की बदहाली व पूंजीपतियों की शोषण-नीति के विरु द्ध अशोक आशीष ने अपनी नाटक ‘माटी की पुकार’ में आवाज उठायी. मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समाडि) एनके प्रसाद, मंडल इंजीनियर (स्पेशल) राकेश रंजन एवं सहायक कार्मिक अधिकारी एसके बसु की अगुवाई में गठित निर्णायक मंडली ने तीनों नाटक ‘तिरंगा’, ‘स्वच्छ भारत : सुंदर भारत’ एवं ‘माटी की पुकार’ को क्र मश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय घोषित किया.
अध्यक्षीय संबोधन में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री खान ने कहा कि नाटक जीवन व समाज के हर पहलू को उभारता है, छोटी-छोटी समस्याओं को भी नाटक सार्थक रूप से समाधान का मार्ग दिखा सकता है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. अवसर पर अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. आयोजन में पुरु षोत्तम कुमार गुप्ता, संजय राउत, दिलीप कुमार पासवान एवं सुजीत कुमार की सक्रिय भूमिका थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें