28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकुड़ा रेलवे स्टेशन परिसर हटाया अतिक्रमण, जीविका खोने से दुकानदार दुखी

बांकुड़ा. रेल के आदेशानुसार स्टेशन प्रांगण एवं रेलवे की जमीन पर अवस्थित सैकड़ों दुकानें बांकुड़ा आरपीएफ की निगरानी में हटा दी गईं. इसके िलये बुलडोजर का सहारा िलया गया. जीविका खोने से दुकानदारों में जिओ गाड़ी यूनियन के प्रति रोष है. गौरतलब है कि बांकुड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में सड़क किनारे जिओ गाड़ी यूनियन के […]

बांकुड़ा. रेल के आदेशानुसार स्टेशन प्रांगण एवं रेलवे की जमीन पर अवस्थित सैकड़ों दुकानें बांकुड़ा आरपीएफ की निगरानी में हटा दी गईं. इसके िलये बुलडोजर का सहारा िलया गया.
जीविका खोने से दुकानदारों में जिओ गाड़ी यूनियन के प्रति रोष है. गौरतलब है कि बांकुड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में सड़क किनारे जिओ गाड़ी यूनियन के सदस्य कार्यालय खोलने के िलये चाय की दुकान को हटा रहे थे. इसे लेकर वहां स्थिति िवस्फोटक हो गई. यह मारपीट की घटना में तब्दील हो गयी. पुलिस की बाइक जला दी गई. जिओ गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. दुकानदार के भतीजे को गंभीर रूप से घायल कर िदया गया. इलाके में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी थी. घटना में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
उन्हें बांकुड़ा अदालत में पेश किया गया. दुकानदारों में रोष व्याप्त है. उनका आरोप है कि जिओ गाड़ी यूनियन वालों के कारण ही उन्हें अपनी जीविका गंवानी पड़ी. पुलिस वालों पर भी पक्षपात का आरोप लगया गया है. जिओ गाड़ी यूनियन के सचिव अकबर दलाल का कहना है कि छोटी घटना ने बड़ा आकार ले लिया. यह खेदजनक है.
बांकुड़ा आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी बीके सिन्हा ने कहा िक रेलवे के आदेशानुसार स्टेशन प्रांगण एवं रेलवे की जमीन पर हुये अतिक्रमण को विशेष अभियान के तहत हटाया गया. रेलवे की जमीन पर जिओ गाड़ी के स्टैंड को सीज कर दिया गया. अतिक्रमण के पहले दुकानदारों को दुकान हटाने की सूचना दे दी गयी थी. बांकुड़ा सदर थाना पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर दोनो पक्षों की ओर से शिकायत के आधार पर सुखदेव सिंह, संजय सिंह, जयनारायण सिंह, जहीर अब्बास एवं अशरफ खान को िगरफ्तार िकया गया है. पांचों को बांकुड़ा अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इन्हें 14 दिन जेल में रखने का आदेश सुनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें